राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 13 से 15 सितंबर को होगा आयोजित

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डिप्टी सीएम दिया कुमारी होंगे मुख्य अतिथि

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 13 से 15 सितंबर को होगा आयोजित

आरडीटीएम 2024 में प्रदर्शित होंगे 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा प्रोपर्टीज आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेटिव, कांफ्रेंस और इवेंट तय की गई है।

जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) का चौथा संस्करण 13 से 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टॉरेंट्स ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होगा। इससे पहले गुरुवार को होटल आईटीसी राजपूताना में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर है। देश विदेश से पर्यटक प्रदेश के कल्चर और प्राचीन स्मारकों को देखने के लिए आते हैं। 

एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डिप्टी सीएम दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद, 14 और 15 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में बी2बी बैठके आयोजित की जाएंगी। मार्ट में शामिल प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान फेम टूर के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, सीए वीरेंद्र सिंह शेखावत, एफएचटीआर के सीनियर प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा उपस्थित रहे। 

मार्ट में प्रदर्शित होंगे 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई कि इस मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा पॉपर्टीज का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन में 1,300 खरीदारी और 7,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। विभिन्न ट्रैवल प्लानर्स, दूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटेलियर्स और स्टेकहोल्डर्स इस मार्ट में शामिल होंगे, जो विजिटर्स को राजस्थान के विभिन्न आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित कराएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत का मामला : मामले की होगी जांच आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत का मामला : मामले की होगी जांच
आरएएस प्रियंका विश्नोई की तबीयत खराब होने के मामले में अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
Gold & Silver Price: चांदी 800 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए सस्ता
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का सीधा प्रसारण रोकने की गुहार ठुकराई
भारत ने पांचवी बार जीता एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
युवाओं में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा, वादाखिलाफी से बैशाखियों पर आई सरकार: पूनियां
मोदी सरकार के तीसरें कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बोले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़- 100 दिन में 15 लाख करोड़ की दी योजनाएं 
आतिशी के सीएम चुने जाने पर स्वाति मालीवाल बोली- आतंकवादी को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले परिवार की महिला को सीएम बनाना दुखद