जोधपुर में हिंसा के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, जरूरी सेवाओं और बोर्ड के स्टूडेंट्स को छूट

सड़कों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।

जोधपुर में हिंसा के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, जरूरी सेवाओं और बोर्ड के स्टूडेंट्स को छूट

फिलहाल सभी तरफ शांति बनी हुई है।

जोधपुर।  छोटी सी बात को लेकर उपजे विवाद के मामले में बीती रात पूरी तरह से शांति बनी रही। पुलिस अधिकारी ओर जवान जहां गश्त करते रहे तो वही पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई के अलावा डीसीपी वंदिता राणा और भुवण भुषण भी लगातार गश्त करते रहें। आज भी इमरजेंसी सेवाओं वालों को छूट दी गई। जालोरी गेट चौराहे पर चाक चौबंद व्यवस्था रखने के साथ लगातार पुलिस कर्फ्यू थाना क्षेत्रों में गश्त करती नजर आईं। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने आमजन से कर्फ्यू के निर्देशों की पालना की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल पूरी तरह से शांति बनी हुई है। इमरजेंसी सेवाओं से जुडे लोगों को छूट दी जा रही है। पुलिस के अधिकारी जवान लगातार गश्त कर रहे है। डीसीपी वंदिता राणा ने भी जानकारी देते हुए कहा कि पूरी तरह से पुलिस की टीमें तैनात है। फिलहाल सभी तरफ शांति बनी हुई है। एसीएस अभय कुमार व एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बीती रात के हालात को लेकर फीडबैक भी लिया है।

जोधपुर के जालौरी गेट पर झंडा लहराने के बाद हुई हिंसा के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। सड़कों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया। वहीं जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू में छूट दी गयी। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शहर के 10 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा है। इस बीच बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कर्फ्यू इलाकों में छूट दी गईं। इससे पहले सोमवार देर रात शुरु हुआ विवाद सुबह शहर की भीतरी इलाकों की तंग गलियों तक पहुंच गया था। जोधपुर के भीतर 14 से ज्यादा मोहल्लों में पत्थरबाजी हुई थी।  हिंसा के बाद अब स्थाति सामान्य है परंतु  दूसरे दिन भी कर्फ्यू लगाने के साथ, मोबाईल इंटरनेट बंद रखे गए।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें