कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अलॉटेड कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट
ट्रेन्स मे आरक्षण मिलना मुश्किल है
कैंडिडेट को 5 नवंबर तक अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा।
जयपुर। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में काउंसलिंग में कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, जो कि कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इसके बाद कैंडिडेट को 5 नवंबर तक अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा।
कैंडिडेट्स को कॉलेज रिपोर्टिंग में भी समस्या आएगी, क्योंकि दीपावली का त्योहारी पर्व होने के कारण ट्रेन्स मे आरक्षण मिलना मुश्किल है। इसलिए कैंडिडेट तथा उनके साथ मे अभिभावकों को हवाई यात्रा भी करनी पड़ सकती है जो कि इस समयअवधि मे काफी महंगी होगी। चूंकि यह एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 का अंतिम राउंड है और इसमें कैंडिडेट्स को आवश्यक रूप से अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना ही पड़ेगा, उनके ऐसा न करने पर वे अग्रिम नीट यू जी 2025 की पात्रता भी खो देंगे।
Comment List