बाघ की हत्या की हो न्यायिक जांच, एनटीसीए विषम स्थितियों की करें समीक्षा : जूली

विषम स्थितियों की समीक्षा करे

बाघ की हत्या की हो न्यायिक जांच, एनटीसीए विषम स्थितियों की करें समीक्षा : जूली

बाघ की हत्या और इससे जुड़े पहलू इनके लिए महत्व नहीं रखते। इनका मौन अचंभित करने वाला है। 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि रणथंभौर नेशनल उद्यान में 14 वर्षीय बाघ टी -86 की हत्या और प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्यों में 35 बाघों के लापता होने जैसे गंभीर मामले की राज्य सरकार न्यायिक जांच कराएं। साथ ही एनटीसीए प्रदेश की सभी टाइगर सेंचुरी और नेशनल उद्यान में बनी विषम स्थितियों की समीक्षा करे। पिछले कुछ दिनों में घटित घटनाएं प्रदेश में बाघ संरक्षण कार्यक्रम और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए गहरा झटका है। जूली ने कहा कि रणथंभौर में बाघ की हत्या के 24 घंटे तक वन विभाग का इस बारे में अनभिज्ञ बने रहना कई गहरे सवाल खड़े करता है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नाकाफी है। यह इतना गंभीर मामला है कि इसकी राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश स्तर पर न्यायिक जांच कराना आवश्यक है। जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से पूछा है कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर वे दोनों ही मौन क्यों धारण किये हुए हैं। क्या बाघ की हत्या और इससे जुड़े पहलू इनके लिए महत्व नहीं रखते। इनका मौन अचंभित करने वाला है। 

जूली ने कहा कि मानव सुरक्षा और बाघ सुरक्षा दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। मानव और बाघ के बीच बढ़ते संघर्ष के कारणों की तह में जाने की जरूरत है। तभी वन्य जीवों, अभयारण्यों और इसकी परिधि में रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा संभव है। इसलिए राज्य सरकार तत्काल न्यायिक जांच के आदेश जारी करे और कुछ दिन पहले बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन आरवीटी -2 की संदिग्ध स्थितियों में मौत को भी इस न्यायिक जांच में शामिल करे। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन आरवीटी -2 की मृत्यु के करीब 20 दिन बाद उसका कंकाल मिला था। वन विभाग इस लापता बाघिन की संदिग्ध स्थितियों में मृत्यु के कई दिन बाद तक इसका शव नहीं खोज सका था। इस बाघिन के एक शावक की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और दूसरा लापता है और ये हालात बहुत गंभीर चूक है। 

जूली ने कहा कि प्रदेश में सरिस्का और रणथंभौर जैसे नेशनल उद्यान बाघ संरक्षण के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। वहीं मुकंदरा, रामगढ़ विषधारी, कुंभलगढ़, धौलपुर -करौली के जंगलों में भी टाइगर रिजर्व बेहद अहमियत रखते हैं, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता से प्रदेश में बाघ संरक्षण अभियान पर गहरा आघात पहुंच रहा है। प्रदेश के इन अभयारण्यों से पिछले कुछ अरसे में 35 बाघों के लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है। इसमें रणथंभौर नेशनल से 11 बाघों की पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कोई सूचना नहीं है, जो कि वन विभाग की बड़ी अनदेखी को दर्शाता है। उदयपुर के गोगुंदा इलाके में लेपर्ड अटैक का मुद्दा भी अत्यंत संवेदनशील है। बाघ, लेपर्ड, पैंथर जैसे दुर्लभ वन्य जीवों और मानव में बढ़ता संघर्ष अनेक गंभीर प्रश्नों को बढ़ाता है। 

मेरी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( एनटीसीए) से मांग है कि वह अपना उच्च स्तरीय जांच दल राजस्थान के इन वन्य जीव अभयारण्यों की स्थितियों की जांच करने तत्काल भेजे। सरिस्का टाइगर रिजर्व में 43 और रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 81 बाघ हैं। इनका संरक्षण होना चाहिए। सरिस्का का बाघ एसटी -24 दो साल से जयपुर के पास जमवा रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में विचरण कर रहा है, जो कि सरिस्का नेशनल उद्यान का बफर जोन है, लेकिन यह अभयारण्य पूरी तरह उपेक्षित है। बाघों का पुनर्वास एक बड़ी चुनौती है। राजस्थान में बाघ संरक्षण अभियान पर नये सिरे से मंथन और संरक्षण की जरूरत है। राज्य के वन विभाग की गंभीर चूक की कीमत राष्ट्रीय महत्व के ये अभयारण्य चुका रहे हैं। प्रदेश में बाघ खतरे में हैं। 

Read More दिल्ली विधानसभा चुनाव : 15 सीटों पर आप, बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगा त्रिकोणीय मुकाबला

 

Read More इधर-उधर की बात ना करें अशोक गहलोत, ये बताएं खुद का कारवां क्यों लुटा : अग्रवाल

Tags: julee

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी