लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों में 25 लोगों की मौत, हताहतों की तलाश कर है सुरक्षाबल
हमलों के कारण अतिरिक्त हताहत हुए
सीरिया के बीच मस्ना-जदीदत याबूस सीमा क्रॉङ्क्षसग पर एक पिकअप ट्रक को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।
बेरूत। लेबनान के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार माउंट लेबनान के चौफ जिले में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में 15 लोग मारे गए। नागरिक सुरक्षा दल अभी भी मलबे के नीचे हताहतों की तलाश कर रहे हैं। वहीं बालबेक में तालिया की नगर पालिका, बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट, साथ ही दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कस्बों और गांवों पर इजरायली हमलों के कारण अतिरिक्त हताहत हुए। इसके अलावा, लेबनान और सीरिया के बीच मस्ना-जदीदत याबूस सीमा क्रॉसिंग पर एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले गोलान में इजरायल की 810वीं हरमोन ब्रिगेड के मुख्यालय माले गोलानी बैरक पर रॉकेटों से हमला किया। कई इजरायली शहरों में इजरायली बलों पर भी रॉकेटों से हमला किया।
Comment List