टाईगर के हमले में ग्रामीण की मौत, आश्रित को मिली 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मांगों पर सहमति के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला
टाइगर टी 86 ने खेत में भरत लाल मीणा पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
जयपुर। सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल उद्यान से सटे उलीयाणा गांव के एक खेत में टाइगर द्वारा एक ग्रामीण पर हमला करने के बाद मौत होने के मामले में 21 घंटे बाद पटाक्षेप हुआ है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त था और ग्रामीण शव को लेकर सड़क पर जाम लगाकर बैठे हुए थे, जिससे सवाई माधोपुर कुंडेरा मार्ग लगभग 20 घंटे तक जाम रहा।
टाइगर टी 86 ने खेत में भरत लाल मीणा पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद दौसा से कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जाम स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से वार्ता कर घटना की जानकारी ली तथा मांगे सुनी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों तथा सरकार के आला अधिकारियों से वार्ता करने के बाद आश्रित को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, एक आश्रित को नेचर गाइड की नौकरी लगाने पर सहमति बनी। मांगों पर सहमति के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला।
Comment List