अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जीता चुनाव, बनेंगे 47वें राष्ट्रपति
मतदान के बाद वोटों की गिनती हो रही थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने कमला हैरिस को मात दी है। ट्रंप को 277 इलेक्ट्रॉल वोट मिले, जबकि कमला हैरिस को 226 इलेक्ट्रॉल वोट मिले है।
वाशिंगटन। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती हो गई है। इस मतगणना में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। मतदान के बाद वोटों की गिनती हो रही थी और धीरे-धीरे नतीजे भी आते जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने कमला हैरिस को मात दी है। ट्रंप को 277 इलेक्ट्रॉल वोट मिले, जबकि कमला हैरिस को 226 इलेक्ट्रॉल वोट मिले है।
रिपब्लिकन पार्टी के पू्र्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच अमेरिका में मुकाबला था। यह मुकाबला ट्रंप ने जीत लिया है। यहां आए नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला है।
अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए मतगणना शुरू हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली। ट्रम्प 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे।
Comment List