असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया जय फिलिसतीन का नारा, कोर्ट ने किया तलब
याचिका दायर की गई थी
अधिवक्ता ने पुनरीक्षण याचिका जिला जज न्यायालय दायर की थी। जिला जज अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
बरेली। संसद में जय फिलिसतीन का नारा लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश की बरेली जिला अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। जिला जज सुधीर कुमार की अदालत ने ओवैसी को तलब किया है। आरोप है कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के दौरान जय फलस्तीन का नारा लगाया था। जिसके बाद अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता की ओर से अवर न्यायालय में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
बाद में अधिवक्ता ने पुनरीक्षण याचिका जिला जज न्यायालय दायर की थी। जिला जज अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
Comment List