मशहूर सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में किया 10 लाख डॉलर का दान

मार्क जुकरबर्ग के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत

मशहूर सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में किया 10 लाख डॉलर का दान

सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह कोष में 10 लाख डालर का दान देने की पुष्टि की है ।

वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग कंपनी मेटा ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह कोष में 10 लाख डालर का दान देने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा है कि यह आगामी प्रशासन के लिए कंपनी के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। जुकरबर्ग और नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रिश्तें विशेष रूप से चुनाव अभियान के दौरान उनके साथ उनके विवादास्पद संबंधों के मद्देनजर यह दान जुकरबर्ग के रूख में काफी बदलाव का प्रतीक है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने पहले उन तकनीकी दिग्गजों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी, जिन्हें उन्होंने अपने अभियान को कमजोर करने वाला माना था। रिपोर्ट में कहा है कि जैसे-जैसे रिपब्लिकन व्हाइट हाउस और कांग्रेस दोनों पर नियंत्रण करने की तैयारी कर रहे हैं, टेक कंपनियों के सीईओ नए नियमों की प्रत्याशा में अपनी रणनीतियों को फिर से तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार हालांकि ट्रम्प तक जुकरबर्ग की पहुंच कोई अलग घटना नहीं थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (जो पहले ट्रंप के आलोचक रहे हैं) ने हाल ही में उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी थी और नए प्रशासन के बारे में आशावादी विचार व्यक्त किये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प के साथ मजबूत संबंध बनाने से जुकरबर्ग के प्रयासों में मार-ए-लागो में निजी रात्रिभोज शामिल है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मेटा के वरिष्ठ नीति अधिकारियों ने ट्रम्प प्रशासन के प्रमुख लोगों से बातचीत की, जिसमें विदेश मंत्री के लिए उनके नामित सीनेटर मार्को रुबियो भी शामिल थे।

 जुकरबर्ग ने राजनीतिक दान पर अपेक्षाकृत तटस्थ रुख बनाए रखा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में भारी भागीदारी किए बिना दोनों दलों के उम्मीदवारों को योगदान दिया है। मेटा ने 2017 में ट्रंप के उद्घाटन कोष या 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोष में दान नहीं किया। टेक उद्योग ने अक्सर खुद को रिपब्लिकन नेतृत्व के साथ मतभेद में पाया है। विशेष रूप से श्री ट्रंप के प्रशासन के तहत, जिसने रूढ़िवादी दृष्टिकोण के खिलाफ कथित पूर्वाग्रह के लिए अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की आलोचना की है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर (एनएलयूजे) में आयोजित दो दिवसीय वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 "भारत में कानूनी शिक्षा का भविष्य" विषय...
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस
भजनलाल सरकार ने पूरे नही किए वादे, सेवादल की बढ़ी जिम्मेदारी : डोटासरा