बसों की कमी से रोडवेज को हुआ सवा करोड़ से अधिक का नुकसान
ट्रेनों के संचालन के साथ ही 148 कोचों की बढ़ोतरी की थी
शहर में मेट्रो ट्रेनें भी फुल चली। इस बार रेलवे प्रशासन ने भी दीपावली पर 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही 148 कोचों की बढ़ोतरी की थी।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज को दीपावली पर करीब एक करोड़ 28 लाख का नुकसान हुआ है। यह नुकसान बसों की कमी की वजह से हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 501 बसें कम चली है। बसों की कमी के चलते दीपावली त्योहार पर बस स्टेण्डों पर भारी भीड़ रही। जयपुर शहर में मेट्रो ट्रेनें भी फुल चली। इस बार रेलवे प्रशासन ने भी दीपावली पर 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही 148 कोचों की बढ़ोतरी की थी।
सूत्रों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल रोडवेज की बसों में 29 अक्टूबर से 3 की अवधि में कुल 31 लाख 57 हजार 778 यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9 हजार 560 कम है। इससे रोडवेज को इस वर्ष पांच दिन में 23 करोड़ 19 लाख 28 हजार रुपए का कुल राजस्व मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1 करोड़ 28 लाख 83 हजार रुपए कम है।
Comment List