आरक्षण संघर्ष समिति ने सतीश पूनिया से की मुलाकात

ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ हो रही है

आरक्षण संघर्ष समिति ने सतीश पूनिया से की मुलाकात

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने रोस्टर पंजिका का संधारण सही नहीं कर रखा जिसके कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ हो रही है।

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- 2 भर्ती 2024 में ओबीसी वर्ग को 21% आरक्षण के अनुसार पद नहीं दिए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। संघर्ष समिति सदस्यों ने मंगलवार को भाजपा नेता सतीश पूनियां से मुलाकात की और बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने रोस्टर पंजिका का संधारण सही नहीं कर रखा, जिसके कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ हो रही है।

016 की छात्रावास अधीक्षक भर्ती ग्रेड -2 में 265 पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग को शून्य पद दिए, जिससे 55 ओबीसी के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का नुकसान हुआ वहीं अब प्रकिया धीन भर्ती में भी ओबीसी के 46 पद कम है। अब रोस्टर बनाकर विभाग ओबीसी के 100 से अधिक पदों को जोड़कर पुन: संशोधित विज्ञापन जारी करें। इस दौरान डॉ. रामसिंह सामोता, प्यारेलाल चौधरी, सुनिल कुमार, महेश बिश्नोई, दिनेश कुमावत, शंकर यादव मौजूद रहे ।

Tags: satish

Post Comment

Comment List

Latest News