सर्वर डाउन, सीडिंग फेल, निराश लौटे लाभार्थी

राशन की दुकानों पर नहीं हो सका गेहूं का वितरण

सर्वर डाउन, सीडिंग फेल, निराश लौटे लाभार्थी

फ्री गेहूं और 450 रुपए में सिलेंडर के लिए सीडिंग जरूरी।

कोटा। खाद्य विभाग की ओर से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान शुरू कर रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है। लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर की सब्सिडी जनाधार से जुड़े उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी की राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी। अभियान के पहले दिन मंगलवार को काफी संख्या में लाभार्थी सीडिंग कराने के लिए राशन दुकानों पर पहुंचे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण अधिकांश की सीडिंग नहीं हो पाई। इस कारण लाभार्थियों को बिना गेहूं लिए बैरंग लौटना पड़ा। इस माह का गेहूं लाभार्थियों को वितरित नहीं किया गया है। सीडिंग होने के बाद ही लाभार्थियों को गेहूं का वितरण किया जाएगा। 

लाभार्थियों ने काफी किया इंतजार 
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को राशन डीलर के पास आधार सीडिंग तथा एलपीजी आईडी मैपिंग करवानी होगी। इसके लिए पांच से तीस नवम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। राशन डीलरों को यह काम गेहूं वितरण के दौरान करना है। मंगलवार को राशन डीलरों के यहां लाभार्थी आईडी मैपिंग करवाने पहुंचे, लेकिन पहले दिन ही सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते अधिकांश लाभार्थियों को निराश लौटना पड़ा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश राशन दुकानों पर आधार सीडिंग तथा एलपीजी आईडी मैपिंग शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में लाभार्थियों को गेहूं का वितरण भी नहीं किया गया। घंटों तक इंतजार के बाद भी सर्वर में तकनीकी खामी के चलते आधार सीडिंग तथा एलपीजी आईडी मैपिंग नहीं हो सकी। इसके चक्कर में अधिकांश लाभार्थियों को गेहूं से भी वंचित रहना पड़ा।

राशन डीलरों को दिए यह निर्देश
योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग और ई-केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा। योजना के लाभ के लिए सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर.एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी। गेहूं का वितरण भी 5 नवंबर से ही किया जाएगा। 

इनका कहना है...
राशन डीलर की दुकान पर मंगलवार को आईडी मैपिंग करवाने गया था, लेकिन पहले दिन ही सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते आधार सीडिंग तथा एलपीजी आईडी मैपिंग शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में लाभार्थियों को गेहूं का वितरण भी नहीं किया गया। घंटों तक इंतजार के बाद निराश लौटना पड़ा।
- कंवललाल बैरवा, लाभार्थी

Read More  मेहनत दो स्तर के लिए, प्रोत्साहन एक पर भी नहीं

लाभार्थी की राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी। अभियान के पहले दिन मंगलवार को काफी संख्या में लाभार्थी सीडिंग कराने के लिए राशन दुकानों पर पहुंचे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण अधिकांश की सीडिंग नहीं हो पाई। 
- रईस खान, राशन डीलर

Read More असर खबर का - केडीए ने सही की सड़कें, आमजन को मिली राहत

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को बनाया महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी नियुक्ति को मंजूरी : वेणुगोपाल कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को बनाया महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी नियुक्ति को मंजूरी : वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रकाश को राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विदर्भ...
भजनलाल शर्मा ने ली 4 विभागों की समीक्षा बैठक
सतीश पूनिया ने शुरू किया चुनाव प्रचार
सुमन मजोका ने भाजपा उम्मीदवार को दिया समर्थन
कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित, भाजपा ने किया विरोध
बाघ की हत्या की हो न्यायिक जांच, एनटीसीए विषम स्थितियों की करें समीक्षा : जूली
लोगों को मिले योजनाओं का लाभ, लंबित प्रकरणों का हो शीघ्र निस्तारण : कुमार