मेहनत दो स्तर के लिए, प्रोत्साहन एक पर भी नहीं

खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी, क्रीड़ा परिषद ने 2017 ने नहीं दी प्रोत्साहन राशि

 मेहनत दो स्तर के लिए, प्रोत्साहन एक पर भी नहीं

खिलाड़ियों का आरोप 7 साल बाद भी सिर्फ एक ही स्तर की दे रहे राशि।

कोटा। एक खिलाड़ी अपने देश प्रदेश के लिए पदक जीतने में पूरी जान लगा देता है। हर उस स्तर तक पहुंच जाता है जहां वो देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके। लेकिन जब प्रदेश की सरकारें ही उसके साथ छल करें तो उसका मनोबल टूटकर बिखर जाता है। यही स्थिति कोटा के सैंकडों खिलाड़ियों की है जहां उन्हें 2017 से किसी तरह की प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है। हर बार केवल फार्म भरने की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है। जिसके बाद किसी प्रकार का भुगतान नहीं होता। वहीं खिलाड़ियों का आरोप है कि परिषद उन्हें केवल एक ही स्तर की प्रतियोगिता की प्रोत्साहन राशि दे रहा है।

साल 2017 से राज्य और 2019 से राष्ट्रीय की राशि बाकी: सरकार की ओर से हर साल खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जो उनकी आर्थिक तौर पर सहायता करती है जिससे वो खेल के सामान, जिम और फिटनेस पर खर्च कर सकें। लेकिन कोटा के करीब 250 खिलाड़ियों समेत प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि साल 2017 से अटकी हुई है। जिसके लिए केवल फार्म भरा लिए जाते हैं और हर बार प्रक्रिया में होने का बहाना बना देते हैं। जबकि नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को यह राशि प्रतियोगिता के तीन महीने बाद मिल जानी चाहिए। 

इन खिलाड़ियों की इतनी बाकी है राशि
प्रियांशी गौतम के 4 लाख, दिव्यांशी के 7 लाख, खुशी गुर्जर के 3 लाख, यशिता कुमावत के 3.5 लाख, सौरभ गुर्जर के 4 लाख, हेमन्त गुर्जर के 4.5, नव्या शर्मा के 2.5, अरुंधती चौधरी के 17 लाख, तितिक्षा कि 2.5 लाख, सचिन गुर्जर के 1.5 लाख, निशा पालीवाल के 3 लाख, निशा गुर्जर 4 लाख, ईशा गुर्जर के 3.5, यश चौधरी के 2.5 लाख, नीलम कुमावत 4 लाख, कोमल कुमावत के 5.25 लाख, तौसीफ हसन के 5 लाख, अंजलि शर्मा के 3 लाख, अदितीय भारती के 1 लाख, ऋषि खंडाल के 2 लाख, अमित खंडाल के 3 लाख,  त्रिलोक के 1 लाख, पुरोहित के 1 लाख, शौरभ सिंह के 1.5 लाख, खुशी सिंह के 1 लाख तथा रुपल कुमावत के 50 हजार रूपए बाकि हैं। 

खिलाड़ियों का आरोप एक ही स्तर की दे रहे प्रोत्साहन राशि
क्रीड़ा परिषद की ओर से पहले ही खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि देने में 7 साल की देरी की जा चुकी है। वहीं इसके बाद अब क्रीड़ा परिषद की ओर से जारी सूची में केवल एक ही स्तर की प्रतियोगिता की प्रोत्साहन राशि जारी की जा रही है। खिलाड़ियों ने बताया कि क्रीड़ा परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को को केवल एक स्तर की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यानि ऐसे खिलाड़ियों को केवल राष्ट्रीय स्तर की ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

Read More दशहरा से दीपावली तक हुआ 2500 करोड़ का व्यापार

इनका कहना है
खिलाड़ियों के लिए एक बैच की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। करीब 1200 खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एक ही स्तर ही प्रोत्साहन राशि देने की बात गलत है खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन के अनुसार वेरीफाई करने के बाद ही प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अगर ऐसा है तो उसे ठीक कराएंगे।
- डॉ. नीरज के पवन, चैयरमेन, राजस्थान क्रीड़ा परिषद

Read More उपचुनावों पर भजनलाल शर्मा की नजर : नेताओं से की बात, कार्यकर्ताओं से फोन पर ले रहे है ग्राउंड रिपोर्ट 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को बनाया महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी नियुक्ति को मंजूरी : वेणुगोपाल कांग्रेस ने मोहन प्रकाश को बनाया महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी नियुक्ति को मंजूरी : वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रकाश को राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विदर्भ...
भजनलाल शर्मा ने ली 4 विभागों की समीक्षा बैठक
सतीश पूनिया ने शुरू किया चुनाव प्रचार
सुमन मजोका ने भाजपा उम्मीदवार को दिया समर्थन
कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित, भाजपा ने किया विरोध
बाघ की हत्या की हो न्यायिक जांच, एनटीसीए विषम स्थितियों की करें समीक्षा : जूली
लोगों को मिले योजनाओं का लाभ, लंबित प्रकरणों का हो शीघ्र निस्तारण : कुमार