उपचुनाव में कांग्रेस ने बदली रणनीति : जनता का मूड भांपने के लिए स्थानीय नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नुकसान की भरपाई के लिए बड़े नेता काम कर रहे हैं
खुद के पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने के लिए पहले ही नेताओं को टारगेट दिए जा चुके हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव में प्रचार करने में महज अब सप्ताह भी नहीं बचा। कांग्रेस चुनाव जीतने की रणनीति में अब कई बदलाव करने में जुट गई है। विपक्षी पार्टी की रणनीति का जवाब देने के लिए विपक्षी पार्टी में रूठे नेताओं को अंदरखाने साधने के अलावा जनता के मूंड भांपने के लिए स्थानीय नेताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। खुद के पार्टी के रूठेनेताओं को मनाने के लिए पहले ही नेताओं को टारगेट दिए जा चुके हैं।
उपचुनाव से पहले दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ सीट पर कांग्रेस पार्टी के विधायक थे। इन सीटों को कांग्रेस किसी भी सूरत में नहीं खोना चाहती है। देवली-उनियारा में बागी होकर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए बड़े नेता काम कर रहे हैं। दौसा, झुंझुनूं और रामगढ़ में भले ही पार्टी के बागियों की समस्या नहीं हो, लेकिन अंदरखाने रूठे हुए कार्यकर्ताओं पर सत्ताधारी दल के डोरे डालने की सुगबुगाहट पार्टी तक पहुंच गई है।
ऐसा होने पर जातिगत वोटों में सेंधमारी का डर परिणाम को नुकसान पहुंचाने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा अब पार्टी भी भाजपा की रणनीति का तोड़ निकालने के लिए भाजपा के रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं से अंदरखाने संपर्क कर अपने पाले में लाने में जुटी है। सत्ताधारी दल ने कई मंत्री-विधायकों को प्रचार के लिए भेज दिया है तो कांग्रेस भी जल्दी ही पार्टी के कई स्टार प्रचारकों को आगामी दिनों में प्रचार करने भेजेगी।
टीम बनाई
पार्टी प्रत्याशी किन मुद्दों पर उपचुनाव में कमजोर पड़ रहा है और जनता किन मुद्दों पर पार्टी से आश्वासन चाहती है। ये सब बातें जानकर जनता का मूंड भांपने के लिए स्थानीय नेताओं को जनता की नब्ज टटोलने के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। खासतौर पर चौरासी, सलूम्बर और खींवसर सीट के लिए कार्यकर्ताओं सहित लोगों की राय ली जा रही है। इसके अलावा सलूम्बर में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को मनाने के लिए पूर्व मंत्री अशोक चांदना को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवली-उनियारा, रामगढ़, झुंझुनूं और खींवसर सीट पर भी रूठे नेताओं को मनाने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comment List