आर्थिक स्तर पर विफल मोदी देश को बरगला रहे हैं, फर्जीवाड़ा करने में है माहिर : खड़गे

अर्थव्यवस्था का निरुत्साहित रही

आर्थिक स्तर पर विफल मोदी देश को बरगला रहे हैं, फर्जीवाड़ा करने में है माहिर : खड़गे

मध्यम वर्ग पर कमरतोड़ महंगाई थोपकर और बिना सोचे-समझे कराधान के माध्यम से उनकी बचत को खत्म करके उन्हें बड़ा झटका दे रही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा करने में माहिर हैं, देश की अर्थव्यवस्था हर स्तर पर गिरी है, लेकिन इस विसफलता को लेकर वह देश की जनता को भरमा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी नकली आख्यान वास्तविक कल्याण का विकल्प नहीं हो सकते। आम नागरिकों का पैसा लूटकर जो आर्थिक उथल पुथल आपने पैदा की है, उससे त्यौहारी खुशी कम हुई, उच्च मुद्रास्फीति से असमानता बढ़ी, कम निवेश हुआ और स्थिरता से जूझ रही अर्थव्यवस्था का निरुत्साहित रही। आपकी सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग पर कमरतोड़ महंगाई थोपकर और बिना सोचे-समझे कराधान के माध्यम से उनकी बचत को खत्म करके उन्हें बड़ा झटका दे रही है।

आपकी सरकार के जनविरोधी निर्विवाद पांच तथ्य हैं,  जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा महगाई है। खाद्य मुद्रास्फीति 9.2 प्रतिशत पर है। सब्जियों की मुद्रास्फीति अगस्त में 10.7 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 14 महीने के उच्चतम 36 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह सच है कि एफएमसीजी सेक्टर की मांग में भारी गिरावट देखी गई है, बिक्री में वृद्धि एक साल में 10.1 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 2.8 प्रतिशत रह गई है। वित्त मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट यह बताती है। एफएमसीजी कंपनियों ने मार्जिन में गिरावट की सूचना दी है और कहा है कि अगर कच्चे माल की लागत कंपनियों के लिए असहनीय हो गई, तो इससे कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने घरेलू बचत को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर आ गई है। उच्च खाद्य मुद्रास्फीति के कारण उपभोग में भारी गिरावट आई है। उंन्होने कहा कि यह स्पष्ट है कि मोदी कठिन डेटा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि आपने फर्जीवाड़ा करने की कला में महारत हासिल कर ली है। भाजपा की जनविरोधी नीतियां भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं। हम आपको चुनौती देते हैं कि आप विपक्ष के खिलाफ झूठ बोलने के बजाय अपनी भविष्य की चुनावी रैलियों में आम लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों के बारे में बोलें।

 

Read More लखनऊ में युवक ने की परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी