योग भवन व सामुदायिक भवन में हो रही अनधिकृत वसूली

नगर निगम ने योग भवन को स्वयं की सम्पति बता चस्पा किया नोटिस

योग भवन व सामुदायिक भवन में हो रही अनधिकृत वसूली

दक्षिण आयुक्त ने केडीए सचिव को लिखा पत्र ।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के विज्ञान नगर क्षेत्र में दो वार्डों में स्थित सामुदायिक भवन व योग भवन में काफी समय से कार्यक्रमों के नाम पर अनाधिकृत रूप से वसूली की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर निगम आयुक्त ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही योग भवन को निगम को हस्तांतरित करने के  लिए केडीए सचिव को पत्र  लिखा है। नगर निगम के कोटा दक्षिण वार्ड 14  विज्ञान नगर में बरकतुल्ला खान योग भवन है। जिसका निर्माण कार्य नगर विकास न्यास द्वारा कराया  था। लेकिन उसके बाद से न तो न्यास और न ही नगर निगम द्वारा उसका संचालन किया गया। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उस भवन में कार्यक्रम करवाने के नाम पर 15 सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि प्राप्त की जा रही थी। 

निगम में शिकायत मिलने पर हुई जानकारी
योग भवन में कार्यक्रम के नाम पर अनाधिकृत रूप से वसूली और कार्यक्रमों से आस-पास के क्षेत्र में होने वाली गंदगी के बारे में कुछ लोगों ने नगर निगम में शिकायत दी। शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने 24 अक्टूबर को निगेम के राजस्व अनुभाग की टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई तो पता चला कि योग भवन न्यास ने बनवाया है। लेकिन उस दिन भी वहां कार्यक्रम हो रहा था। जिसकी पुष्टि होने पर निगम ने कार्यवाही शुरू की। 

मौके पर नोटिस चस्पा, केडीए सचिव को लिखा पत्र
नगर निगम के राजस्व अनुभाग से अनाधिकृत वसूली होने की पुष्टि होने पर निगम आयुक्त की ओर से योग भवन पर एक नोटिस चस्पा किया गया है। जिस पर लिखा कि यह सम्पति नगर निगम कोटा दक्षिण की है। इसकी बुकिंग के लिए निगम के राजस्व अनुभाग में सम्पर्क किया  जाए। साथ ही अनाधिकृत रूप सेकार्यक्रम करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोटा दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव ने बुधवार को केडीए सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें पूरे मामले की जानकारी दी गई है। उस पत्र में स्पष्ट है कि योग भवन में कार्यक्रम के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से वसूल किए जा रहे हैं। आयुक्त ने सचिव से कहा है कि वे नगर निगम को निरापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दें। जिससे नगर निगम द्वारा विधिवत रूप से इसका अस्थायी आरक्षण (बुकिंग) कर कार्यक्रम करवाए जा सके। 

सामुदायिक भवन की दर की तय
इसी तरह से विज्ञान नगर में ही वार्ड 41 में नगर निगम द्वारा निर्मित राजेश पायलट सामुदायिक भवन है। वहां भी कुछ लोगों द्वारा इसकी बुकिंग करवाई जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर महापौर के निर्देश पर कार्रवाई की। साथ ही इस भवन की दर 25 सौ रुपए और 18 फीसदी जीएसपी यानि 450 रुपए व 500 रुपए सफाई शुल्क समेत कुल 3450 रुपए प्रति दिन के हिसाब से आरक्षण किए जाने की स्वीकृति आयुक्त ने प्रदान की है। 

Read More एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि

इनका कहना है
वार्ड 14 में नगर विकास न्यास ने करीब 40 लाख की लागत से योग भवन बनाया था। मार्च में यह तैयार हो गया था। उसके बाद से इसका उपयोग नहीं हो रहा था।  22 मार्च को नगर निगम में पत्र लिखकर इसके संचालन का आग्रह किया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में आस-पास के लोगों के कार्यक्रम के लिए इसका उपयोग किया जा रहा था। आयोजकों से 500 रुपए सफाई शुल्क लिया जाता है। यह राशि कार्यक्रम से पहले व उसके बाद सफाई करने वाले कर्मचारियों को दी जाती है। साथ ही एक हजार रुपए टूटफूट के नाम पर ली जाती है लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह राशि वापस आयोजकों को लौटा दी जाती है। योग भवन का उपयोग होना चाहिए चाहे निगम करे या न्यास। अनाधिकृत वसूली जैसा कोई मामला नहीं है। 
- तबस्सुम मिर्जा, पार्षद वार्ड 14 कोटा दक्षिण 

Read More पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस ने सड़क पर कराई परेड

शिकायत पर की कार्यवाही
विज्ञान नगर में सामुदायिक भवन व योग भवन में अनाधिकृत वसूली की शिकायत मिलीथी। जिस पर निगम ने सत्यापन करवाया तो पुष्टि हो गई। उसके बाद निगम ने कार्यवाही की। निगम के सामुदायिक भवन की न तो निगम से बुकिंग हो रही थी और न ही राजस्व निगम को मिल रहा था। वहीं योग भवन यदि केडीए का है तो वह संचालन करे  वरना निगम को हैंड ओवर करे।संचालन कोइर् भीकरे उसका उपयोग होना चाहिए। जिससे उसकीबुकिंग राशि सरकारी खाते में जमा हो फिर चाहे निगम के पास आए या केडीए के पास। 
- राजीव अग्रवाल, महापौर, कोटा दक्षिण

Read More  राइजिंग राजस्थान: इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी ने 10 हजार करोड़ के एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने किया खारिज, पात्रा ने कहा- मोदी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्टा कर रही कांग्रेस कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने किया खारिज, पात्रा ने कहा- मोदी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्टा कर रही कांग्रेस
भाजपा ने उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया ...
राइजिंग राजस्थान: इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी ने 10 हजार करोड़ के एमओयू पर किए हस्ताक्षर
वासुदेव देवनानी से सिंगापुर के प्रतिनिधि दल ने की मुलाकात, कई विषयों की विस्तार से ली जानकारी 
बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवार्ड के लिए जूरी मेंबर्स की बैठक, औद्योगिक इकाइयों का किया चयन
राजस्थान में अगले साल बदल जाएगा नरेगा में पेमेंट सिस्टम, सीधे खाते में आएगा
हरियाणा में लगे विनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर, भाजपा ने कसा तंज
जयपुर सिल्वर शो : ज्वैलरी, ऑर्नामेंट के साथ अन्य आइटम के नए डिजाइन होंगे प्रदर्शित