निगम में कई दिन से बंद है लिफ्ट, ऊपर चढ़ने में लोग हो रहे हैं परेशान

महिलाओं व बुजुर्गों को ऊपरी मंजिल पर जाने में हो रही परेशानी

निगम में कई दिन से बंद है लिफ्ट, ऊपर चढ़ने में लोग हो रहे हैं परेशान

अधिकारियों का आदेश मिलते ही लिफ्ट को फिर से चालू कर दिया जाएगा।

कोटा। आमजन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण विभाग के सरकारी कार्यालय नगर निगम में पिछले कई दिन से एक लिफ्ट बंद पड़ी हुई है। जिससे निगम कार्यालय आने वालों  विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाओं व दिव्यांगों को ऊपरी मंजिल पर काम के लिए जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के बी व सी ब्लॉक में कोटा उत्तर नगर निगम के कार्यालय संचालित है। निगम कार्यालय तीन मंजिला है। जिससे ऊपर की मंजिल पर बने अनुभागों में जाने के लिए सीढ़ियों के अलावा लिफ्ट भी लगी हुई है। लेकिन हालत यह है कि यह लिफ्ट पिछले कई दिन से बंद है। लिफ्ट के गेट पर एक नोटिस चस्पा है जिस पर लिखा है लिफ्ट अंडर मेंटेनेंस। ऐसे में नगर निगम की दूसरी  व तीसरी मंजिल पर स्थित डे एनयूएलएम अनुभाग में जाने वाली महिलाओं को सीढ़ियों का उपयोग करना पड़ रहा है। वहीं तीसरी मंजिल पर स्थित कई  अनुभागों के अलावा जेरोक्स मशीन भी तीसरी मंजिल पर ही लगी हुई है।ऐसे में यदि किसीको जेरोक्स करवाने तीसरी मंजिल पर जाना है तो पहले तो लोग कई बार सोचते हैं कि कैसे जाएं। यदि जाना भीपड़ता है तो उनकीसांसे फूल रही है। वहीं आमजन ही नहीं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दिन में कई बार दूसरी व तीसरी मंजिल से ऊपर नीचे आना जना पड़ जाए तो उनकी हालत खराब हो रही है। 

पानी के कैम्पर व निर्माण सामग्री भी लिफ्ट से
जानकारों के अनुसार नगर निगम में लिफ्ट लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई है। लेकिन हालत यह है कि निगम में पानी के कैम्पर भी लोग लिफ्ट से लेकर ही चढ़ रहे है। इतना ही नहीं वर्तमान में निगम कार्यालय में कई जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में निर्माण सामग्री ईंट, बजरी व सीमेंट के कट्टे तक लिफ्ट से ही लेकर जा रहे है। कई बार मजदूर व अन्य लोगों को लिफ्ट चलाना नहीं आने से उनके द्वारा बार-बार बटन दबाने से भी लिफ्ट में गड़बड़ी हो रही है। 

लिफ्ट का पैंदा खराब होने से की बंद
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता (विद्युत) सचिन यादव ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में दो लिफ्ट लगी हुई है। उनमें से कोटा उत्तर निगम वाली लिफ्ट का पैंदा खराब हो गया था। जिससे उसमें से लोगों के गिरने का खतरा बना हुआ था। जिससे उसे मेंटेनेंस के लिए कुछ दिन पहले बंद किया गया था। हालांकि उसकी मेंटेनेंस करवा दी है। लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे फिलहाल बंद किया हुआ है। यादव ने बताया कि लिफ्ट लोगों के आने-जाने के लिए है। लेकिन उसमें भारी भरकम वजन लेकर जाने से उसके पैंदे में खराबी हो गई थी। अधिकारियों का आदेश मिलते ही लिफ्ट को फिर से चालू कर दिया जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

धन शोधन के मामले बने भाजपा का हथियार, विपक्ष के नेताओं के खिलाफ प्रयोग कर रही है सरकार : आप धन शोधन के मामले बने भाजपा का हथियार, विपक्ष के नेताओं के खिलाफ प्रयोग कर रही है सरकार : आप
सत्येंद्र जैन की जमानत के बाद देश में एक रास्ता बन गया कि अब किसी भी आदमी को जबरन झूठे...
परिणामों के आंकलन में जुटी कांग्रेस, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई 
एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में किया आंशिक परिवर्तन
मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 
इंदिरा गांधी नहर परियोजना : पानी की कमी पर अधिकारियों ने की बैठक, किसानों भी रहे मौजूद
पानी चोरी में पकड़े जाने वाले 600 लोगों के खिलाफ विभाग करेगा कार्रवाई
कश्मीर में एक स्कूल में लगी भीषण आग, छात्रों को निकाला बाहर