इजरायल और हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौता, 60 दिन का सीजफायर मंजूर
60 दिवसीय युद्धविराम समझौता बुधवार को करीब 4 बजे होगा लागू
लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्धविराम समझौता बुधवार को स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे 'स्थायी रूप से' प्रभावी होगा
वाशिंगटन। लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्धविराम समझौता बुधवार को स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे 'स्थायी रूप से' प्रभावी होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने मंगलवार को कहा,“आज हुए समझौते के तहत स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे से लेबनान-इजरायल सीमा पर लड़ाई समाप्त हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “यह समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए बनाया गया है। हिज़्बुल्लाह और अन्य आतंकवादी संगठनों के बचे हुए लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।” बाईडेन ने कहा- “अगले 60 दिनों में, इजरायल धीरे-धीरे अपनी शेष सेना वापस ले लेगा और दोनों पक्षों के नागरिक जल्द ही सुरक्षित रूप से अपने समुदायों में वापस लौट सकेंगे और अपने घरों का पुनर्निर्माण शुरू कर सकेंगे।”
राष्ट्रपति ने कहा- कि इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दी कि इजरायल के पास ‘आत्मरक्षा का अधिकार है’ यदि हिजबुल्लाह या कोई और नव घोषित समझौते को तोड़ता है तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक,उसको आत्मरक्षा करने का अधिकार होगा। वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है तो हम फिर से हमला करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र समझौता स्वागतसंरा प्रमुख ने इजरायल लेबनान युद्धविराम समझौते का किया स्वागत
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल और लेबनान के बीच युद्धविराम की घोषणा का स्वागत किया है। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को उम्मीद है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच जारी हिंसा, विनाश और पीड़ा को समाप्त कर सकता है।
गुटेरेस ने पार्टियों से आग्रह किया कि वे इस समझौते के तहत की गई अपनी सभी प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से सम्मान करें और उन्हें तेजी से लागू करें तथा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 (2006) के पूर्ण कार्यान्वयन की दिशा में तत्काल कदम उठाएं। बयान के अनुसार, लेबनान के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक और यहां संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) दोनों अपने-अपने शासनादेशों के अनुरूप, इस समझौते के कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बयान इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया कि देश की सुरक्षा कैबिनेट ने हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम समझौते को मंजूरी
Comment List