एमिटी जयपुर में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी बेस्ड व्हेक हैकाथॉन-3.0
क्रिएटिव सॉल्यूशन से रीयल वर्ल्ड प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए यंग माइंडस को सशक्त बनाया
सत्र का संचालन एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी मिश्रा ने किया। समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी बेस्ड दो दिवसीय व्हेक हैकाथॉन-3.0 का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जिसका उद्देश्य क्रिएटिव सॉल्यूशन के माध्यम से रीयल वर्ल्ड प्रॉब्लम्स को हल करने के लिए यंग माइंडस को सशक्त बनाना था। वर्कशॉप का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान की आईईईई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से किया गया। उद्घाटन सत्र में यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर जी.के. आसेरी ने अतिथियों का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर अमित जैन ने सराहना करते हुए बधाई दी। एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर की डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर मंजू कौशिक ने प्रॉब्लम्स सॉल्विंग और इनोवेशन के लिए इंटरडिसिप्लिनरी एप्रोच के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भारतीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान की डायरेक्टर प्रो. तूलिका गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभागियों को अलग सोच रखने, नए कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
एलएनएमआईआईटी के डायरेक्टर प्रो. राहुल बनर्जी ने कहा कि हैकाथॉन न केवल तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देते हैं बल्कि टीम वर्क, समस्या समाधान और इंटरडिस्पिलनरी एप्रोच पर भी जोर देते हैं। टेक एम्पोरियम के लिए रिबन कटिंग सेरेमनी हुई। वर्कशॉप के दौरान ‘एम्पॉवरिंग इनोवेटर्स: हाऊ हैकथॉन शेप द फ्यूचर ऑफ टेक पर पैनल चर्चा में मनीष मथुरिया, तथागत कुमार, कपिल नाग, शिवम लोहिया, मुकुल शांडिल्य और सौरभ भारद्वाज सहित प्रमुख विशेषज्ञ एक साथ आए। सत्र का संचालन एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी मिश्रा ने किया। समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
Comment List