आईआईटी एनआईटी के समकक्ष इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

ज्यादातर इंजीनियरिंग सस्न्थानो ने अपनी प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल एवं मई माह में रखी है

आईआईटी एनआईटी के समकक्ष इंजीनियरिंग संस्थानों के आवेदन शुरू

इस वर्ष जेईई-मेन के पहले सेशन के लिए 13 लाख 95 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे।

जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब बहुत से प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इस वर्ष जेईई-मेन के पहले सेशन के लिए 13 लाख 95 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। कई ऐसे बड़े एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान भी हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर अपना भविष्य बनाते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जेईई-मेन में एनटीए स्कोर अच्छा नहीं आता है। वे विद्यार्थी समकक्ष अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
स्टूडेंट्स एनआईटी के अलावा कुछ प्रमुख संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलपीयू आदि से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने-अपने स्टेट के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं। कई कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो कुछ में जल्द शुरू होने वाली है। इनमे से ज्यादातर इंजीनियरिंग सस्न्थानो ने अपनी प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल एवं मई माह में रखी है।

क्या करें स्टूडेंट्स 
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने कहा कि स्टूडेंट्स अभी आईआईटी-एनआईटी के अतिरिक्त इन अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की जल्दी ना करें क्योंकि सभी संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि बहुत आगे तक है और अभी उनके पास आवेदन के लिए प्रयाप्त समय है। साथ ही वो पहले जेईई-मेन की परीक्षा दे और वे जेईई-मेन देकर अपने परिणाम के अनुसार ही आंकलन कर दूसरे कॉलेजेस के लिए भली भांति सोच कर आवेदन करें। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी कार, मां-बेटे की हुई मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 252 पर कार अनियंत्रित होकर गड्डे...
युवाओं को देर रात पकड़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर, डोटासरा बोले- पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले की 9 नई नीतियां जारी
ढ़ाई दिन के झोपड़े को संस्कृत महाविद्यालय घोषित करने की मांग
दरगाह शरीफ की सुरक्षा के लिये लगाये एटीएस के कमांडो
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का राज्यसभा में शोर शराबा, जगदीप धनखड़ ने दी सदस्यों का नाम इंगित करने की चेतावनी
कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल