राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट: सीएमओ में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति एवं स्टेक होल्डर्स रहेंगे उपस्थित
समिट से पहले 9 नई नीतियां आज होंगी जारी
तैयार की गई ये नीतियां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले निवेश के परिपक्व होने का मजबूत आधार बनेंगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सीएमओ के कंवेंशन हॉल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले नौ नई नीतियों की घोषणा करेंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुडेÞ उद्योगपति एवं स्टेक होल्डर्स भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश की आर्थिक प्रगति, रोजगार सृजन और सामाजिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई ये नीतियां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले निवेश के परिपक्व होने का मजबूत आधार बनेंगी।
एमएसएमई नीति -2024
राजस्थान एमएसएमई नीति-2024 के माध्यम से प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण पर अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी, तकनीकी उन्नयन और गुणवत्ता प्रमाणन में सहायता मिलेगी। यह नीति स्थानीय उद्योगों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगी।
निर्यात संवर्द्धन नीति-2024
नई नीति निर्यातकों को दस्तावेजीकरण, तकनीकी अपग्रेडेशन और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी के लिए मदद करेगी। इससे लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और राजस्थान के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकेंगे।
एक जिला-एक उत्पाद नीति
राज्य के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए यह नीति लाई जा रही है। इससे उत्पादकों को वित्तीय सहायता और एकीकृत बुनियादी ढांचा मिलेगा, जिससे उनकी क्षमता संवर्धन के साथ-साथ आय में बढ़ोतरी होगी।
पर्यटन इकाई नीति-2024
पर्यटन इकाई नीति-2024 में ईको टूरिज्म यूनिट, फिल्म सिटी, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होटल हाउसिंग, इनडोर/आउटडोर प्ले जोन, एकीकृत पर्यटन विलेज, मोटल/वे-साइड सुविधाएं, रिसोर्ट हाउसिंग, ग्रामीण पर्यटन इकाई और पर्यटन स्टार्ट-अप्स जैसी 24 इकाइयों को शामिल किया गया है। पुरानी नीति में सिर्फ 16 पर्यटन इकाइयां ही परिभाषित थीं। नई नीति से पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024
यह नीति राजस्थान को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लाई जा रही है। एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 से सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
खनिज नीति-2024
खनिज नीति-2024 से राज्य की जीडीपी में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ेगी। यह नीति 2046-47 तक एक करोड़ रोजगार सृजित करने और खनिज क्षेत्र से सालाना राजस्व को एक लाख करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।
एम-सैण्ड नीति -2024
निर्माण कार्यों में खनिज बजरी के स्थान पर एम-सैण्ड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह नीति लागू की गई है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ निर्माण लागत में कमी आएगी।
क्लस्टर विकास योजना
क्लस्टर आधारित विकास के जरिए शिल्पकारों और लघु उद्योगों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित कर कच्चा माल, प्रशिक्षण और उत्पाद परीक्षण की सुविधा दी जाएगी।
एवीजीसी-एक्सआर नीति-2024
एनीमेशन, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए यह नीति लागू की गई है। इससे युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
Comment List