पटाखे की आवाज निकालने वाले 100 से अधिक बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन

साइलेंट जोन में पटाखे की आवाज निकालकर करते हैं शोर

पटाखे की आवाज निकालने वाले 100 से अधिक बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन

ये लोग दिन-रात इलाके में घूमते हैं और अनावश्यक रूप से  बाइक से शोर मचाते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीमों को नाकेबंदी में विशेष बाइक पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। 

जयपुर। शहर में बाइकों में पटाखे की आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर तेज आवाज निकालने वाले शातिर युवकों के खिलाफ मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्कूल, अस्पताल और भीड़ वाली जगहों पर बाइक से पटाखे की आवाज निकालने वाले 100 से अधिक बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने साइलेंसर को बाइक से निकाल कर जब्त कर लिया। अब पुलिस ऐसे साइलेंसर बनाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू करेगी। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया पिछले कुछ समय से मानसरोवर इलाके में शिकायत मिल रही थीं कि साइलेंट जोन में बाइक सवार युवक बाइक से पटाखे की तेज आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण करते हैं, जिससे आमजन परेशान होते हैं। ये लोग दिन-रात इलाके में घूमते हैं और अनावश्यक रूप से  बाइक से शोर मचाते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीमों को नाकेबंदी में विशेष बाइक पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। 

इन साइलेंसर से सिर्फ लोगों को परेशानी होती है किसी तरह का लाभ नहीं होता है। इन साइलेंसरों को कुछ बाइक मॉडिफाई करने वाले लोग इस तरह का साइलेंसर अवैध रूप से फिट कर देते हैं। अब पुलिस टीमें ऐसी दुकानों को चिन्हित कर उनकी समझाइश कर रही हैं। यदि फिर भी ऐसे साइलेंसर फिट करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। 
-दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त दक्षिण

Post Comment

Comment List

Latest News

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में रखा कदम होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में रखा कदम
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अपने प्रवेश की घोषणा की
सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
बहन के संग नहाने गया बच्चा 80 फीट गहरे कुएं में गिरा
शांतिपूर्ण मांग करने वाले को जमानत तक नहीं मिल रही और बांग्लादेश में खुले घूम रहे अपराधी: भारत
पूर्व क्रिकेटर ने किया था नेचुरोपैथी डाइट और लाइफ स्टाइल से कैंसर इलाज का दावा
राजस्थान रोडवेज की देनदारियों के लिए प्रस्ताव में जिक्र नहीं, 35 हजार करोड़ के हैं निवेश प्रस्ताव 
करोड़पति बनते ही विवादों में घिरे क्रिकेटर वैभव