होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में रखा कदम
‘ACTIVA e:’ और ‘QC1’ के साथ बदलेगा भारत का इलेक्ट्रिक वाहनों का परिदृश्य
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अपने प्रवेश की घोषणा की
बेंगलुरु। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अपने प्रवेश की घोषणा की। कंपनी ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, ‘ACTIVA e:’ और ‘QC1’, को लॉन्च किया। यह कदम होंडा की 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी प्राप्त करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इन स्कूटरों की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी 2025 से की जाएगी।
मुख्य आकर्षण
ACTIVA e: परंपरा और आधुनिकता का संगम, 102 किमी की रेंज, और स्वैपेबल बैटरी। QC1: फिक्स्ड बैटरी सेटअप के साथ 80 किमी की रेंज और प्रीमियम डिज़ाइन।
होंडा ACTIVA e
ACTIVA e: होंडा की प्रतिष्ठित एक्टिवा रेंज की आधुनिक और इलेक्ट्रिक पेशकश है। यह स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ आता है, जिससे इसे चार्ज करना बेहद आसान है। इसके फीचर्स में 7-इंच TFT स्क्रीन, Honda RoadSync Duo® कनेक्टिविटी, और H-Smart Key शामिल हैं। यह तीन राइडिंग मोड (इकोन, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट) प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
होंडा QC1
QC1 एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह 1.5 kWh फिक्स्ड बैटरी और 1.8 kW की पीक पावर के साथ आता है। इसकी चार्जिंग समय 80% तक 4 घंटे 30 मिनट है। इसकी खासियतों में 5-इंच LCD डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जर और 26 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज शामिल हैं।
उपलब्धता और सेवाएं
दोनों मॉडलों का निर्माण बेंगलुरु के पास नरसापुरा प्लांट में होगा। इन्हें दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा। हकों के लिए तीन साल/50,000 किमी की वारंटी और पहले वर्ष में तीन मुफ्त सेवाएं।
होंडा की प्रतिबद्धता
होंडा के प्रबंध निदेशक और CEO सुत्सुमु ओटानी ने कहा- "ACTIVA e'' और QC1 के लॉन्च के साथ, हम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कदम न केवल हमारे ग्राहकों के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी एक सकारात्मक बदलाव है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स योगेश माथुर ने बताया कि बुकिंग अमाउंट और कीमत की घोषणा जनवरी में होगी।
Comment List