सनी लियोनी को पैसे भेज रही है सरकार, खाते में हर माह ट्रांसफर हो रहे 1000 रुपए
एक्शन में आया प्रशासन
छत्तीसगढ़ सरकार की गेमचेंजर स्कीम महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिल रहा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की गेमचेंजर स्कीम महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिल रहा है। महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों में सनी लियोनी का नाम शामिल होने के बाद राज्य की सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस योजना पर बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि योजना के माध्यम से गलत नामों को राशि ट्रांसफर की जा रही है। सनी लियोनी के नाम के लाभार्थी के खाते में पिछले 10 महीने से हर माह 1000 रुपए दिए गए हैं।
बस्तर का मामला
मामला राज्य के बस्तर इलाके का है। महतारी वंदन योजना का लाभ बस्तर में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोन को मिल रहा है। सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर इसी नाम से हितग्राही रजिस्टर्ड है। वेब साइट में पंजीयन क्रमांक एमवीवाई006535575 डालने पर हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस आ रहा है। हितग्राही को बाकायदा योजना के शुरूआत होने से अब तक हर महीने खाते में एक हजार रुपए की राशि डाली जा रही है।
एक्शन में आया प्रशासन
मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन ने इस पंजीयन को वेबसाइट से हटा दिया है और असल हितग्राही की खोज शुरू कर दी। मामला बस्तर के ब्लॉक के तालुर पंचायत का है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया है कि जानकारी लगते ही संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है। योजना के तहत जारी राशि को रिकवरी करने के अलावा अब प्रशासन ने धोखाधड़ी कर योजना का लाभ लेने के आरोप में केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Comment List