चेन स्नेचिंग का पदार्फाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी अपनी पहचान छुपाकर मनोहरथाना में रह रहा था।
कोटा। विज्ञान नगर पुलिस ने कोटा शहर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं का पदार्फाश करते हुए मुख्य सरगना को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष गुप्ता पुत्र लालू अपनी पहचान छुपाकर झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में रह रहा था। वह मनोहर थाना से बाइक पर अपने साथी कैलाश के साथ ग्रामीण रास्तों से होकर कोटा पहुंचता और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर वापस मनोहर थाना पहुंच कर गायब हो जाता था। आरोपी द्वारा कोटा शहर में कई चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया गया ।
एसपी कोटा सिटी ने बताया कि आरोपी से कोटा शहर के अलावा अन्य जिलों में की गई वारदातों व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Post Comment
Latest News
गुंडागर्दी, रहजनी और लूटपाट समेत अपराधों में आई 10 प्रतिशत कमी, एरिया डोमिनेशन से बदमाशों पर कसी नकेल
06 Jan 2025 09:52:26
पेन्डिग केसों में 74 और 151 सीआरपीसी/ 170बीएनएस के तहत 723 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Comment List