कोटा यूआईटी पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पट्टा बनाने के लिए मांगी थी घूस
पटवारी पहले ही दो किश्तो में 12 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था।
कोटा। एसीबी कोटा की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए यूआईटी (केडीए) के पटवारी रॉकी अरोड़ा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने परिवादी से उसके प्लॉट का पट्टा बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी ।आरोपी पटवारी पहले दो किश्तो में 12 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था।
एएसपी स्पेशल यूनिट मुकुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रॉकी अरोड़ा के खिलाफ परिवादी ने शिकायत की थी जिसमें बताया था कि आरोपी पटवारी सोगरिया स्टेशन क्षेत्र में लगा हुआ है। परिवादी ने प्लॉट का पट्टा बनाने के लिए यूआईटी में फाइल लगाई हुई है। इस पर पटवारी ने पट्टा बनाने की एवज में 15 हजार रुपए की मांग की तथा आरोपी उससे दो किश्त में 12 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। इस पर टीम ने मामले का सत्यापन कराया इस दौरान मामला सत्य पाए जाने पर कोटा स्पेशल यूनिट के निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी पटवारी को फरियादी से तीन हजार रुपए की राशि लेते गिरफ्तार किया ।
Comment List