प्रदेश में दौसा और चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा की हार, रिपोर्ट भेजी जाएगी दिल्ली
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हारे चुनाव
राजस्थान के साथ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 5 सीटों पर चुनाव जीतकर आई है, लेकिन 2 विधानसभा सीटों दौसा और चौरासी विधानसभा में पार्टी की हार हुई है।
जयपुर।राजस्थान के साथ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 5 सीटों पर चुनाव जीतकर आई है, लेकिन 2 विधानसभा सीटों दौसा और चौरासी विधानसभा में पार्टी की हार हुई है। दौसा में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनाव हारे हैं। वही चौरासी विधानसभा क्षेत्र में फिर से भारतीय आदिवासी पार्टी काबिज हुई है। दोनों विधानसभा सीटों की प्रदेश लीडरशिप हार की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है। हर बूथ वाइस भारतीय जनता पार्टी को मिले वोटों का जातिगत और अन्य सामाजिक समीकरणों के मुताबिक आकलन किया जा रहा है और विश्लेषण किया जा रहा है कि आखिर भारतीय जनता पार्टी इन दोनों सीटों को क्यों हारी ।
वही चौरासी विधानसभा क्षेत्र पर फिर से आदिवासी पार्टी जीतकर क्यों आई, आखिर कहां पार्टी की तैयारी में कमी रह गई या फिर आदिवासी वोटो को भाजपा अपने साथ क्यों नहीं जोड़ पा रही है। सीटों की रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी और हार की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
Comment List