भाजपा में मतगणना की तैयारी : वार रूम तैयार, वोटिंग का तुरंत लेंगे अपडेट

सात सीटों पर विधानसभा उपचुनावों की मतगणना के बाद परिणाम कल शाम तक

भाजपा में मतगणना की तैयारी : वार रूम तैयार, वोटिंग का तुरंत लेंगे अपडेट

काउंटिंग में कोई भी अवरोध होने, गड़बड़ी होने की आशंका होने सहित अन्य कोई परेशानी पैदा होने की सूचना सीधे वार रूम में पहुंचेगी ताकि मतगणना स्थल और क्षेत्र के नेताओं को फोन कर इस पर तुरंत एक्टिव किया जा सके।

जयपुर। सात सीटों पर विधानसभा उपचुनावों की मतगणना के बाद परिणाम कल शाम तक आ जाएंगे। भाजपा ने इसके लिए प्रदेश मुख्यालय में अपने वार रूम में पूरी तरह से तैयार कर लिया है। यहां से भाजपा सभी सीटों पर उपचुनावों की काउंटिग पर पूरी तरह से नजर रखेगी। सभी सीटों के भाजपा प्रत्याशियों, विधानसभा चुनाव प्रभारियों, प्रमुख नेताओं, मतगणना स्थल के एजेंटो को वार रूम के संपर्क दूरभाष नंबर दे दिए गए हैं। ताकि काउंटिंग में कोई भी अवरोध होने, गड़बड़ी होने की आशंका होने सहित अन्य कोई परेशानी पैदा होने की सूचना सीधे वार रूम में पहुंचेगी ताकि मतगणना स्थल और क्षेत्र के नेताओं को फोन कर इस पर तुरंत एक्टिव किया जा सके।

प्रशासन और कानून व्यवस्था की जरूरत पड़ने पर क्षेत्रीय और प्रदेश स्तरीय अधिकारियों को सूचना भी दी जाएगी। भाजपा के वार रूम का जिम्मा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के नेतृत्व में बनाई गई है। टीम वार रूम से सोशल मीडिया, मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की उपद्रव इत्यादि पर भी नजर रखेगी। सभी पार्टी प्रत्याशी भी यहां से निरंतर संपर्क में रहेंगे। किसी भी तरह की कोई समस्या पर सीधे यहां बताया जाएगा। वार रूम में कोई भी सूचना आएगी तो यहां से प्रदेश नेतृत्व को उसके बारे में तुरंत अवगत भी कराया जाएगा। इसके अलावा सीटवार भी भाजपा की टीम मतगणना पर पूरा वॉच रखेगी। प्रदेश वार रूम के भी संपर्क में रहेगी। 

Post Comment

Comment List