विधानसभा अध्यक्ष के रूप में देवनानी का 1 साल पूरा : विधानसभा पूरी तरह से होगी डिजिटल और पेपरलेस

विधायकों के सीटों पर टैबलेट लगाए गए हैं

विधानसभा अध्यक्ष के रूप में देवनानी का 1 साल पूरा : विधानसभा पूरी तरह से होगी डिजिटल और पेपरलेस

16वीं विधानसभा के अभी भाषण सत्र में हुए सवालों के 95% जवाब विधायकों को दे दिए गए हैं।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में वासुदेव देवनानी के 1 साल पूरा हो गया है। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा में 1 साल में किए गए नवाचार और कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मंशा है कि लोकसभा की तर्ज पर आगामी दिनों में विधानसभा के भी तीन सत्र साल में आयोजित किया जाए। ताकि विधानसभा की ज्यादा से ज्यादा बैठके हो सके और विधायकों को सवाल पूछने का भी ज्यादा मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि विधानसभा का अगला सत्र 20 जनवरी के बाद संभव हो सकता है। इस बार विधानसभा के सत्र में सदन पूरी तरह से अत्यधिक होगा। विधानसभा पूरी तरह से डिजिटल होगी और पेपरलेस होगी। इसके लिए विधायकों के सीटों पर टैबलेट लगाए गए हैं। उन्हें अपने सवाल उनके जवाब सहित अन्य बिजनेस ऑनलाइन इसी पर नजर आएंगे। उन्हें तकनीकी रूप से कोई समस्या ना हो इसके लिए सदन में भी कुछ एक्सपर्ट सत्र के दौरान रहेंगे। 

सवालों के जवाबों में देरी, देवनानी तलब करेंगे अधिकारियों को : 
वासुदेव देवनानी ने बताया कि उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद 15वीं विधानसभा के तकरीबन 4750 सवालों के जवाब लंबित थे। उनके अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने इन सभी के सवालों के जवाब अधिकारियों को विधानसभा में बुलाकर बैठक में जवाब तेज गति से देने के लिए पाबंद किया था। इन सभी सवालों के जवाब अब विधायकों तक पहुंच गए हैं। वहीं 16वीं विधानसभा के अभी भाषण सत्र में हुए सवालों के 95% जवाब विधायकों को दे दिए गए हैं। बजट सत्र के 65% सवालों के जवाब मिल चुके हैं, और अगले सत्र से पहले बाकी बचे सवालों के जवाब भी अधिकारियों को मिल जाए इसके लिए वे जल्द  मुख्य सचिव सहित अन्य अफसर को बुलाकर इसके लिए पाबंद करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके