जयपुर में बनेगा पेंशनर भवन: ओम बिरला
राजस्थान पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
राजस्थान पेंशनर समाज का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसॉर्ट में आयोजित हुआ।
जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। साथ ही सांसद मंजू शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, आरजीएचएस पेंशन परियोजना निदेशक शिप्रा विक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बिरला ने कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के माध्यम से जयपुर में पेंशनर भवन का निर्माण कराया जाएगा। बिरला की घोषणा पर सांसद मंजू शर्मा ने सहमति जताई। अधिवेशन में सभी जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पेंशनर समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। राजस्थान पेंशनर समाज प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने बताया कि प्रदेश भर में पेंशनरों में अधिवेशन को लेकर भारी उत्साह है और काफी संख्या में पेंशनर इस अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन में लोकार्पित की गई स्मारिका पेंशनरों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को समावेशित करते हुए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी। इस दौरान वरिष्ठ पेंशनर्स समेत भामाशाहों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया। पेंशनर समाज के प्रतिनिधियों ने अतिथियों को पेंशनर की चिंताओं से अवगत करवाया। इस पर मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने सरकार ने उचित समाधान निकालने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया।
पेंशनर समाज से पारिवारिक नाता
राजस्थान पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पेंशनर समाज से मेरा पारिवारिक और निकट का संबंध रहा है। मेरे पिताजी ने भी पेंशनर हित में लगातार काम किया। पेंशनर समाज का राजस्थान के नवनिर्माण में बड़ा योगदान रहा है। पेंशनर समाज सभी वर्गों का समाज है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी मिलने के बाद के 75 वर्षों में पेंशनर समाज के लोगों ने अपने सेवाकाल के दौरान वर्तमान राजस्थान को अहम दिशा दिखाई और यहां तक पहुंचाया है। इसके लिए वर्तमान पीढ़ी आपकी ऋणी है। वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर किसी 70 साल के बुजुर्ग को पुलिस या अधिकारियों के सामने अपने अधिकार के लिए गिड़गिड़ाना पड़े तो यह सिस्टम और समाज के रूप में हम सबकी विफलता है।
Comment List