ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "नेक्स्ट जेन मीट" का आयोजन
ज्वैलर्स एसोसिएशन और यूथ विंग टीम की इस पहल से सभी काफ़ी उत्साहित नज़र आये
ज्वैलर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य जो 40 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं वे ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग की सदस्यता ले सकते हैं। इसका कोई अतिरिक्त सदस्यता शुल्क नहीं है।
जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "नेक्स्ट जेन मीट" का आयोजन मालवीय नगर में किया गया। अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने बताया कि यह इंटरएक्टिव मीटिंग युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई थी जहां वे एक दूसरे से परिचित हो सकें और अपने व्यवसायिक विकास के लिए बातचीत कर सकें। मानद सचिव नीरज लुणावत ने कहा कि यह मीटिंग बहुत ही सार्थक रही और इससे उपस्थित युवाओं में एक नयी सोच का विकास हुआ। आने वाले समय में यह मीटिंग जवाहरात व्यवसाय के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी ।
गोविंद गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मीटिंग के दौरान और बाद में ज्वैलर्स एसोसिएशन और यूथ विंग टीम की इस पहल से सभी काफ़ी उत्साहित नज़र आये। उल्लेखनीय है कि ज्वैलर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य जो 40 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं वे ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग की सदस्यता ले सकते हैं। इसका कोई अतिरिक्त सदस्यता शुल्क नहीं है।
Comment List