राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की संगीतमयी शाम
सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
इस अवसर पर देश-विदेश से आए डेलीगेट्स, उद्योगपति और निवेशक भी उपस्थित रहे।
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की पहली शाम संगीत के नाम रही, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता। प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आए डेलीगेट्स के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वी राज चौहान के शौर्य और भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति को लाइट एवं साउंड शो के माध्यम प्रदर्शित करते हुए याद किया गया।
सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, क्या पता हम में है कहानी, या हैं कहानी में हम, जैसे गानों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य सभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित मंत्री परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश-विदेश से आए डेलीगेट्स, उद्योगपति और निवेशक भी उपस्थित रहे।
Comment List