महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर हुआ मतदान, शिवसेना गुट की निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों से झड़प

मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गयी है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर हुआ मतदान, शिवसेना गुट की निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों से झड़प

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कुल 288 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सभी सीटों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। आयोग ने मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक व्यापक प्रचार अभियान भी चलाया है, जिसमें मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गयी है। 

वरिष्ठ नागरिकों ने किया मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एकल चरण में होने वाले मतदान के लिए बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बाहर निकले। चुनाव आयोग ने हालांकि 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके में 113 वर्षीय महिला और ग्रांट रोड इलाके में 103 वर्षीय पुरुष ने मतदान केंद्र पर वोट डाला। 

शिवसेना गुट और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों में झड़प
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान नासिक जिले के नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार सुहास कांडे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। निर्दलीय उम्मीदवार भुजबल ने आरोप लगाया कि कांडे मतदान के दिन नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से गुजरते समय एक वाहन में सैकड़ों बाहरी लोगों को लेकर आ रहे थे। उन्होंने देखा कि उन्हें पैसे बांटे जा रहे थे और बाद में उन्हें मतदान के लिए वाहनों में ले जाया जा रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ङ्क्षशदे गुट के उम्मीदवार कांडे मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने और उनके समर्थकों ने उन्हें (भुजबल) को जान से मारने की धमकी दी। इस बीच भुजबल ने नांदगांव-मनमाड रोड पर, जहां कांडे का शैक्षणिक संस्थान स्थित है, अपने वाहन से उक्त वाहन को रोक लिया और उसका रास्ता रोक दिया, जिसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी।

Read More प्रधानमंत्री मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

3 बजे तक 45.53 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
अपराह्न 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदाताओं ने  मताधिकार का इस्तेमाल किया। सूत्रों के अनुसार राज्य में कुछ मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने पर मतदान प्रकिया बाधित हुई और मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं को लम्बी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया। 

Read More सनातन धर्म सुरक्षित तो दुनिया सुरक्षित : योगी आदित्यनाथ

11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान
11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है, कहीं से कोई अप्रिय घटना, न ही कहीं से इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन में खराबी की रिपोर्ट नहीं मिली है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और छह बजे शाम तक मतदान चलेगा। मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े मतदाता मतदान कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है।

Read More कश्मीर में 40 दिनों की कड़ाके की सर्दी के 'चिल्लई कलां' शुरू

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है। आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र तक उन्हें पहुंचाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। 
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। पोलस्टर्स और मीडिया घराने महाराष्ट्र के लिए ये चुनावी भविष्यवाणियां शाम 6.30 बजे से प्रसारित कर सकेंगे।  राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना तथा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्ता गठबंधन महायुति और कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) और राकांपा (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के गठबंधन के बीच है। इस चुनाव में पहली बार शिवसेना और राकांपा के दो धड़े आमने-सामने हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए 9,70,25,119 मतदाताओं का नाम पंजीकृत है। जिनमें 5,00,22,739 पुरुष, 4,69,96,279 महिला तथा 6101 उभयङ्क्षलगी मतदाता हैं। इसके अलावा 1,16,355 सेवा मतदाता, 18 से 19 वर्ष की आयु वाले 22.2 लाख से अधिक युवा मतदाता हैं जो इस बार पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में आज 6.41 लाख से अधिक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 12.43 से अधिक मतदाता तथा शतायु वाले 47,392 मतदाता अपने मताधिकार को इस्तेमाल करेंगे।  मतदान के सुचारू रूप से निष्पादन के लिए आयोग ने 1,64,996 बैलट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपीएटी मशीनों से लैस 1,00427 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं।

महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं के मतदान के लिए 1,011,186 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 57,582, शहरी क्षेत्रों में 42,604 और मॉडल मतदान केन्द्र की संख्या 633 है। जबकि पिछली विधानसभा के चुनाव में आयोग ने 96,653 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बीएसपी, एआईएमआईएम और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है। चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें मुख्यमंत्री एकनाथ ङ्क्षशदे (शिवसेना), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस (भाजपा) अजीत पवार (राकांपा-एपी), आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी), अमित ठाकरे (मनसे), रोहित पवार (राकांपा-एसपी), युगेंद्र पवार (राकांपा-एसपी), विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस), बाला नंदगांवकर (मनसे), बच्चू कडू (महापरिवर्तन अघाडी), पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), दिलीप वलसे पाटिल (राकांपा-एपी), जितेंद्र अवध (राकांपा-एसपी) और राधाकृष्ण विके पाटिल (भाजपा ) शामिल हैं। राज्य की नांदेड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज ही मतदान कराया जा रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड  दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 14 राज्यों की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Tags: election

Post Comment

Comment List