सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
पहली बार राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नहीं रखे जाएंगे।
जयपुर। प्रदेश में पहली बार कक्षा नौ से बारहवीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं 12 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक होंगी। अब तक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थी। स्कूल के माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तर पर होगी।
3 दिन पूर्व प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा
इस परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक का होगा। परीक्षा तिथि से 2 दिन पूर्व प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचेगा। उक्त प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का होगा।
निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नहीं रखे जाएंगे
परीक्षा तिथि से एक दिन पहले प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्रपत्रों के वितरण का दायित्व पीईईओ का होगा। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नहीं रखे जाएंगे।
यह भी दुविधा
शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक है लेकिन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 17 से 27 दिसंबर तक का जारी किया गया है। संगठन मांग करता है कि 26 एवं 27 दिसंबर के दो पेपर 25 दिसंबर से पूर्व ही दो पारी में लिए जाना समाचीन होगा, नहीं तो शीतकालीन अवकाश दो दिन आगे बढ़ाया जाए।
-विपिन प्रकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, राज. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
Comment List