ग्रेटर एवं हेरिटेज के कर्मचारियों ने कि हड़ताल, सफाई होगी प्रभावित

बैठक कर आगे की रणनीति बनाते सफाई कर्मचारी

ग्रेटर एवं हेरिटेज के कर्मचारियों ने कि हड़ताल, सफाई होगी प्रभावित

राजधानी जयपुर में आगामी दिसंबर माह में 9 से 11 तारीख तक आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए

जयपुर। राजधानी जयपुर में आगामी दिसंबर माह में 9 से 11 तारीख तक आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी।
प्रदेश में करीब 24 हजार सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सफाई श्रमिकों के अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापन में आ रही परेशानी को लेकर संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की मंगलवार को नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए को संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया ने कहा कि वाल्मीकि समाज के कर्मचारी जिन्होंने ठेकेदारों के पास सफाई कार्य किया है और संविदाकार द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के बाद भी सीएसआई द्वारा उसका सत्यापन किया जा रहा है।

सीएसआई के सत्यापन के बाद भी अधिकारी अनुभव प्रमाण पत्रों पर प्रतिहस्ताक्षर नहीं कर रहे हे। इसके चलते सफाई कार्य से जुड़े होने के बाद भी लोग भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। डंडोरिया ने बताया कि अधिकारियों की मनमर्जी के विरोध में एवं मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने तक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को भी हाजिरीगाह पर हाजिरी करने के बाद निगम हेरिटेज मुख्यालय पहुंच गए और मीटिंग की। 

सफाई कर्मियों के दो गुट
नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज में करीब आठ हजार सफाईकर्मी है। वर्तमान में सफाई कर्मचारियों के दो गुट बने हुए है जिसमें गैर वाल्मीकि कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था करेंगे और किसी प्रकार की समस्या आने पर निगम प्रशासन उनको सुरक्षा प्रदान करेगा।
निगम में सफाई कर्मचारी संबंधी कोई भी मांग लंबित नहीं है और उनकी हड़ताल नियमों के विपरीत है। सफाई कर्मचारी यूनियन का काम सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करना है ना कि समाज के लोगों के लिए संघर्ष करना। हालांकि अब यूनियन अस्तित्व में भी नहीं है। हड़ताल के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था के लिए निगम के संसाधनों के साथ ही संबंधित फर्में कार्य करती रहेंगी।  
अरूण कुमार हसीजा, आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज 

Post Comment

Comment List

Latest News

चीन बॉर्डर पर बीआरओ ने तैयार किया सड़क नेटवर्क, ब्रह्मांक परियोजना के तहत 16 जिलों को जोड़ने पर तेजी से चल रहा काम चीन बॉर्डर पर बीआरओ ने तैयार किया सड़क नेटवर्क, ब्रह्मांक परियोजना के तहत 16 जिलों को जोड़ने पर तेजी से चल रहा काम
देश के सीमावर्ती इलाकों में सशस्त्र बलों के लिए सड़क बुनियादी का विकास और रखरखाव करने की गतिविधियों में प्रधानमंत्री...
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में रखा कदम
सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
बहन के संग नहाने गया बच्चा 80 फीट गहरे कुएं में गिरा
शांतिपूर्ण मांग करने वाले को जमानत तक नहीं मिल रही और बांग्लादेश में खुले घूम रहे अपराधी: भारत
पूर्व क्रिकेटर ने किया था नेचुरोपैथी डाइट और लाइफ स्टाइल से कैंसर इलाज का दावा
राजस्थान रोडवेज की देनदारियों के लिए प्रस्ताव में जिक्र नहीं, 35 हजार करोड़ के हैं निवेश प्रस्ताव