हेरिटेज महापौर ने लॉन्च किया कौन बनेगा बाल पार्षद अभियान
बाल पार्षदों का विशेष सत्र होगा आयोजित
स्वच्छता से आमजन और खासकर बच्चों को जोड़ने के लिए नगर निगम हेरिटेज की ओर से कौन बनेगा बाल पार्षद अभियान लॉन्च किया गया है।
जयपुर। स्वच्छता से आमजन और खासकर बच्चों को जोड़ने के लिए नगर निगम हेरिटेज की ओर से कौन बनेगा बाल पार्षद अभियान लॉन्च किया गया है। हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी की तत्वावधान में किशनपोल बाजार स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में इस अभियान को लॉन्च करते हुए कहा कि बच्चों को स्वच्छता के साथ जोड़ना बेहद जरूरी है। बच्चे जब स्वच्छता के अभियान के भागीदार बनेंगे तो घर और मोहल्ला साफ रहेगा। धीरे-धीरे बच्चे ही पूरे शहर में स्वच्छता की अलख जगाएंगे और पूरा शहर साफ रहेगा।
बाल पार्षदों का विशेष सत्र होगा आयोजित
फ्यूचर सोसायटी की रविता शर्मा ने बताया कि डिजिटल बाल मेला की ओर से विधानसभाओं में बाल सत्र आयोजित किए जाते रहे हैं, जहां बच्चे मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बनकर अपने मुद्दों को सरकार तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे में अब बच्चों को पार्षद बनने का मौका मिलेगा।
Comment List