दक्षिण कोरिया एवं न्यूजीलैंड में कोरोना : दक्षिण कोरिया में कोविड के 31,352 तो न्यूजीलैंड में 9,570 नए मामले दर्ज

दैनिक मामलों में लगातार गिरावट

दक्षिण कोरिया एवं न्यूजीलैंड में कोरोना : दक्षिण कोरिया में कोविड के 31,352 तो न्यूजीलैंड में 9,570 नए मामले दर्ज

अमेरिका में कोरोना मौतें 10 लाख के पार

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 31,352 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1,78,61,744 हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले दिन कोरोना के 35,117 मामले सामने आये थे और एक सप्ताह पहले यह संख्या 43,910 थी।

स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना था कि ओमिक्रॉन संस्करण में कमी आने के बाद दैनिक केसलोड में गिरावट आई है, जो मार्च के मध्य में चरम पर था। नए मामलों में, 35 विदेशों से आये संक्रमित लोग हैं जो कुल मिलाकर 32,399 हो गए। गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 20 की कमी आई है जो अब 313 है। इसके अलावा, 31 और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 23,802 हो गई है। कुल मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है। कोविड-19 के टीकों की दोनों खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 44,564,644, जो कुल जनसंख्या का 86.8 प्रतिशत है जबकि बूस्टर डोज पाने वालों का आंकड़ा 33,238,773,जो कुल जनसंख्या का 64.8 प्रतिशत है।

न्यूजीलैंड में 9,570 नए कोविड मामले दर्ज
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड में कोविड-19 वायरस के 9,570 सामुदायिक मामले तथा 32 और मौतें सामने आईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड में कोविड-19 के साथ सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट की गई मौतों की कुल संख्या 1,017 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि नए सामुदायिक संक्रमणों में सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 3,297 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, न्यूजीलैंड सीमा पर कोरोना के 91 नए मामलों का पता चला। वर्तमान में, न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 425 कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से नौ लोग गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में भर्ती हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से न्यूजीलैंड ने कोरोना के 10,66,062 पुष्ट मामलों की सूचना दी है।

अमेरिका में कोरोना मौतें 10 लाख के पार
वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिका में कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर 10 लाख की संख्या को पार कर गई है। विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में मौतों की संख्या वर्तमान में 10,00,167 है और कोरोना मामले 8,27,20,354 है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा,''जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर आज 10 लाख कोविड -19 मौतों की सूचना दी।''

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका ने 33 करोड़ आबादी में से आठ करोड़ से अधिक कोविड मामले दर्ज किए हैं। पहला पुष्ट मामला 20 जनवरी 2020 को सामने आया था जब एक व्यक्ति ने चीन के वुहान से सिएटल के लिए उड़ान भरी।

 

Read More इराक में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले, 5 आईएस आतंकवादी ढेर 

Read More इंडोनेशिया में आए मध्यम स्तरीय भूकंप के झटके

 

Read More इराक में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले, 5 आईएस आतंकवादी ढेर 

Read More इंडोनेशिया में आए मध्यम स्तरीय भूकंप के झटके

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित