2028 तक बेंगलुरु से होगी शुरुआत, किराया रहेगा ओला-उबर की वर्तमान टैक्सी सेवा के बराबर
सामने आई पहली फ्लाइंग टैक्सी
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में पर एक पोस्ट में कंफर्म किया था कि अगले साल तक भारत को उसकी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी।
नई दिल्ली। सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी शून्य का डेमो कर दिया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किमी की दूरी तक उड़ सकती है। ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत कम्पनी बेंगलुरु से करेगी। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है। शून्य में एक ट्रिप की कीमत ओला-ऊबर की प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग है।
पहली महिला पायलट के नाम पर कम्पनी
भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है। सरला एविएशन ने शून्य को एयर टैक्सी सर्विस के लिए डिजाइन किया है। यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है।
मारुति की भी तैयारी
मारुति सुजुकी ने भी एक्सपो में अपनी फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है। ब्रांड अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉपोर्रेशन के साथ मिलकर ये फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बना रही है। कंपनी ने इसके लिए जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस के रूप में किया जा सकेगा। कंपनी भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर रही है। वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में पर एक पोस्ट में कंफर्म किया था कि अगले साल तक भारत को उसकी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी।
Comment List