नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने हेड कांस्टेबल को कुचला, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
फरार चालक की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद चालक दो किमी दूर ट्रक को खड़ा कर फ रार हो गया।
लालसोट। दौसा जिले के लालसोट में डिडवाना बाईस मील स्थित नो एंट्री प्वाइंट पर डयूटी दे रहे यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल को सुबह 11 बजे एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि हेड कांस्टेबल के सिर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल परसादी लाल बैरवा निवासी आगला रामा की ढाणी, तन लालपुरा लालसोट, डिडवाना बाइस मील चौराहे पर सुबह 8 बजे डयूटी दे रहा था कि तभी दौसा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने नो एंट्री में घुसने का प्रयास किया। ट्रक को रोकने के लिए परसादीलाल ने हाथ से इशारा किया लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय हेड कांस्टेबल को कुचल दिया। इधर पुलिस ने लालसोट जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
ट्रक बरामद, चालक फरार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद चालक दो किमी दूर ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है एवं फरार चालक की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।
Comment List