ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग के मुख्य सरगना समेत 13 लोग गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब बरामद
37 बैंकों के खातों में एटीएम कार्ड और पासबुक समेत एक क्रेटा गाड़ी बरामद
आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलवाने के लिए क्रिकेट पर बेट लगवाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देते हैं और ऑनलाइन जूआ सट्टा खेलने के लिए 10 मास्टर आईडी का उपयोग करते हैं।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस और साइबर सैल दक्षिण टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग के मुख्य सरगना समेत 13 जनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब बरामद किया है। इसके अलावा 53 मोबाइल, चार लैपटॉप, इंटरनेट राउटर, डोंगल वाईफाई, सिम कार्ड, 37 बैंकों के खातों में एटीएम कार्ड और पासबुक समेत एक क्रेटा गाड़ी बरामद की है। जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलवाने के लिए क्रिकेट पर बेट लगवाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देते हैं और ऑनलाइन जूआ सट्टा खेलने के लिए 10 मास्टर आईडी का उपयोग करते हैं।
गिरफ्तार वीनू गौड (29) जवाहर नगर श्रीगंगानगर, ऋषि कुमार (23) फजिल्का पंजाब, जतिन कुमार (23) आरुष सेतिया (21) फजिल्का पंजाब, अक्षय कुमार (21) जवाहर नगर श्रीगंगानगर, कोहिनूर शर्मा (20) फजिल्का पंजाब, तरुण शर्मा (27) पदमपुर श्रीगंगानगर, प्रिन्स (23) फजिल्का पंजाब, अरुण कुमार (27) चूरू, स्वयं शर्मा (24) फजिल्का पंजाब, संजय कुमार (24) फजिल्का पंजाब, शनी कुमार (30) फजिल्का पंजाब और रजत मल्होत्रा (29) श्रीगंगानगर का रहने वाला है और ये हाल में अशोक विहार हाज्यावाला मुहाना से पकड़े गए हैं।
Comment List