उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया सम्मानित
अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से उत्सव भवन रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2024 मनाया गया।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से गुरुवार को उत्सव भवन रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2024 मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे के विभिन्न मंडलों, यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 31 शील्ड प्रदान की। 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार समारोह में 61 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया। कुल 31 उत्कृष्टता शील्ड, जिसमें अजमेर मंडल को 12, जोधपुर मण्डल को 9, बीकानेर मंडल को 8 एवं जयपुर मंडल को 4 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 6 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए प्रदान की गई है। इसके साथ निर्माण संगठन-अजमेर को एक शील्ड प्रदान की गई तथा कैरिज एवं वैगन, अजमेर एवं जोधपुर को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड अजमेर और जोधपुर को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, मण्डल-उपमण्डल अस्पताल शील्ड अजमेर और बीकानेर मंडल को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, परिचालन टैफिक परिवहन शील्ड अजमेर और बीकानेर को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, राजभाषा शील्ड जयपुर और अजमेर को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सुरक्षा शील्ड जोधपुर व अजमेर मण्डल को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, भण्डार डिपो शील्ड अजमेर व बीकानेर को एक शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई है एवं एक भण्डार शील्ड अजमेर जीएसडी, स्टोर डिपो लालगढ को तथा टिकिट चैकिंग अर्निग कप हेमन्त कुमार, उप सीटीआई अजमेर, पुराराम, टीटीई जोधपुर एवं सुखविन्दर सिंह टीटीई हिसार को प्रदान की गई है। इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुषलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है तथा जोधपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।
Comment List