आरयू ने इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबाल के लिए क्वालीफाई किया, राजस्थान की 46 यूनिवर्सिटी टीमों ने लिया हिस्सा
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
समापन मेजबान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बिस्वेजॉय चटर्जी और कुलसचिव डा. प्रदीप शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय टीम ने हाल ही यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट की मेजबानी में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में खिताबी जीत के साथ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। आयोजन सचिव डा. भैरू सिंह यादव के अनुसार प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की 46 यूनिवर्सिटी टीमों ने हिस्सा लिया।
क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमों में अमरावर्ति यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी और वड़ोदरा यूनिवर्सिटी शामिल हैं। समापन मेजबान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बिस्वेजॉय चटर्जी और कुलसचिव डा. प्रदीप शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. रीना पूनिया पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहीं।
Comment List