आरपीसी कप : पोलो एकेडमी पर जयपुर की जीत में पद्मनाभ सिंह के चार गोल
एकेडमी के लांस वाटसन ने आखिरी मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया
पद्मनाभ सिंह के शानदार खेल की बदौलत जयपुर ने रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर आरपीसी कप के लिए खेले जा रहे आउट ऑफ हेट पोलो टूर्नामेंट में एसएमएस पोलो एकेडमी को 7-6 से पराजित कर दिया।
जयपुर। पद्मनाभ सिंह के शानदार खेल की बदौलत जयपुर ने रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर आरपीसी कप के लिए खेले जा रहे आउट ऑफ हेट पोलो टूर्नामेंट में एसएमएस पोलो एकेडमी को 7-6 से पराजित कर दिया। जयपुर टीम की ओर से पद्मनाभ सिंह ने अकेले चार गोल दागे, वहीं लोकेन्द्र सिंह धीरावत, एनल शॉन मिचेल और महिला खिलाड़ी संजुला मान ने एक-एक गोल बनाया। एसएमएस पोलो एकेडमी की ओर से दिव्यमान सिंह दुजोद ने तीन गोल दागे, जबकि एक-एक गोल शुभम गुप्ता, लांस वाटसन और दीनू धनखड़ ने बनाया।
एसएमएस पोलो एकेडमी की टीम ने खेल के पहले चक्कर से ही बढ़त बनाई और उसे तीसरे चक्कर तक कायम रखा। हालांकि तीसरे चक्कर में संजुला मान और शॉन मिचेल ने गोल कर जयपुर टीम के लिए स्कोर 4-5 कर दिया। आखिरी चक्कर में पद्मनाभ सिंह ने शानदार दो गोल दागे और लोकेन्द्र धीरावत ने एक गोल बना जयपुर टीम को जीत दिला दी। एकेडमी के लांस वाटसन ने आखिरी मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया।
Comment List