10 दिन पहले रखी नौकरानी ने साथियों के साथ मिल ज्वैलर की पत्नी को बनाया बंधक, 62 लाख के नकदी-जेवर लूटे
पहले विश्वास जमाया, फिर दिया धोखा
लूट की वारदात करने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली है। टीमें यूपी के लिए रवाना की गई हैं। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में रात घरेलू नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालकिन, नौकर और नौकरानी को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए कीमत के जेवर और 12 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गई। साजिश के तहत वारदात के बाद सभी लुटेरे पीड़ित महिला और दोनों नौकरों के मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। लूट की वारदात रात 11.35 से शुरू की और 1.55 मिनट पर बदमाश माल लेकर फरार हो गए। बंधक बनाया गया नौकर संदीप किसी तरह घिसटता हुआ तड़के चार बजे मकान में लगे लैण्ड लाइन फोन के पास पहुंचा और खुद को खोलकर ड्राइवर मोती सिंह को फोन कर वारदात की जानकारी दी। सूचना पर ड्राइवर ने घर पहुंच कर अकाउंटेट विनोद जैन और पीड़िता के भतीजे पूर्व पार्षद अनिल बंब को घटना के बारे में बताया। इन्होंने 6.13 मिनट पर पुलिस कन्ट्रोल को सूचना दी। इसके बाद गांधी नगर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं। महिला के पति पदमचंद का 19 साल पहले निधन हो चुका है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने लूट की वारदात मंजू कोठारी (75) निवासी कानोता बाग के देवी पथ स्थित घर पर की। रात को मंजू के मकान में उनके अलावा यूपी निवासी नौकर संदीप, बंगाल निवासी नौकरानी प्रतिमा और नेपाल निवासी नौकरानी सावित्री थी। सावित्री ने रात करीब साढ़े दस बजे ही घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने की बात कही।
क्या हुआ: ज्वैलर स्व. पदमचंद की पत्नी मंजू कोठारी, नौकर संदीप और नौकरानी प्रतिमा को बंधक बनाकर वारदात
कहां हुआ: मकान नम्बर-बी 61, देवीपथ, सोनी अस्पताल के पीछे
कैसे हुआ: तीनों को अलग-अलग कमरों बंधक बनाकर की लूट
कब हुआ: सोमवार रात साढे ग्यारह बजे
किसने किया: 10 दिन पहले रखी नौकरानी ने करवाई लूट
नौकरानी ने पहले तीन जगह किया काम
मंजू कोठारी के यहां सावित्री को नौकरानी के रूप में उनके परिचित अमित ने ही 10 दिन पहले रखवाया था। इससे पहले वह करीब तीन जगह काम करके अपना विश्वास जमा चुकी थी और चौथी जगह मंजू कोठारी के यहां काम करने आई थी।
लूट की वारदात करने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली है। टीमें यूपी के लिए रवाना की गई हैं। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
नारायण लाल बाजिया,
एसीपी गांधी नगरु
टॉर्च की रोशनी में 2 घंटे 20 मिनट में वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूरी वारदात को मात्र 2.20 घंटे में अंजाम दे दिया। उन्होंने मकान की एक भी लाइट नहीं जलाई और टॉर्च की रोशनी में वारदात कर दी। आरोपियों ने अलमारी के ताले खोलकर सात लाख रुपए की नकदी और 50 लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी किए। इससे पहले नौकरानी सावित्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालकिन मंजू कोठारी, संदीप और प्रतिमा को हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंधक बनाया।
Comment List