नए साल में 59 आईएएस को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा : अजिताभ, आलोक बनेंगे एसीएस, पाठक-जैन बनेंगे प्रमुख सचिव
10 आईएएस को कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान में प्रमोशन
राजस्थान कैडर के 59 आईएएस अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रमोशन को लेकर सीएस स्तर पर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रमोशन में 1996 बैच के दो आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा और आलोक गुप्ता एसीएस में और 2001 बैच के केन्द्रीय प्रनियुक्ति पर कार्यरत केके पाठक और जयपुर में कार्यरत नवीन जैन प्रमुख सचिव बन सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान कैडर के 59 आईएएस अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रमोशन को लेकर सीएस स्तर पर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रमोशन में 1996 बैच के दो आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा और आलोक गुप्ता एसीएस में और 2001 बैच के केन्द्रीय प्रनियुक्ति पर कार्यरत केके पाठक और जयपुर में कार्यरत नवीन जैन प्रमुख सचिव बन सकते हैं। पाठक को प्रफार्मा प्रमोशन मिलेगा। 2010 बैच के प्रकाश राजपुरोहित, डॉ. जितेन्द्र सोनी, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्वमोहन शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, नलिनी कठोतिया, राजेन्द्र विजय, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद सहित अन्य को वरिष्ठ वेतन श्रेणी में प्रमोशन मिल सकता है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत प्रकाश राजपुरोहित और इंद्रजीत सिंह को प्रोफार्मा प्रमोशन होंगे। 2013 बैच के 23 अधिकारियों को कनिष्ठ से चयन वेतन श्रेणी में प्रमोशन मिलेगा। इनमें आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नमता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, एन. गोहेन, अरविंद पोसवाल, प्रदीप के गवाड़े, महावीर प्रसाद मीणा, रामदयाल मीणा, खजान सिंह, एमएल चौहान, डॉ.रश्मि शर्मा, एलएन मंत्री, इकबाल खान, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड शामिल हैं।
आशीष और अंशदीप केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, ऐसे में उन्हें प्रफार्मा प्रमोशन मिलेगा। 2017 बैच के 10 आईएएस को कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान में प्रमोशन मिलेगा। इनमें उत्सव कौशल, गौरव सैनी, श्वेता चौहान, अवधेश मीणा, देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अक्षय गोदारा, श्रीनिधि बीटी, डॉ. सौम्या झा और महेन्द्र खड़गावत शामिल हैं। 2022 बैच के 12 आईएएस को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतनमान में प्रमोशन मिलेगा। इनमें यश चौधरी, प्रीतम कुमार, यथार्थ शेखर, डॉ. अंशु प्रिया, सक्षम गोयल, दिव्यांश सिंह, श्रद्धा गोम, मोहित कसनिया, भाईसारे शुभम अशोक, सोनिका कुमारी, श्रेष्ठा श्री और चारु शामिल हैं।

Comment List