इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
शादी का झांसा देकर 2 लाख लिए, अब 10 लाख की मांग
जयपुर के आदर्श नगर में एक युवक युवती द्वारा ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ। इंस्टाग्राम दोस्ती के बाद लिव-इन का झांसा देकर 2 लाख ऐंठे गए और अब 10 लाख की मांग व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
जयपुर । जयपुर में एक युवक को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने गंभीर ब्लैकमेलिंग मामले में फंसा दिया। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक युवती ने शादी और लिव-इन रिलेशनशिप का झांसा देकर पहले उससे 2 लाख रुपए ऐंठे, और अब 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक की दोस्ती साल 2024 में इंस्टाग्राम पर अर्चना (बदला हुआ नाम) नाम की युवती से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों करीब आए और युवती ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद वह उसकी इच्छा से लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। इसी दौरान उसने व्यक्तिगत जरूरत बताकर युवक से 2 लाख रुपए कैश ले लिए।
जब युवक ने कुछ समय बाद शादी का दबाव बनाया तो युवती अपने बयान से पलट गई। आरोप है कि युवक द्वारा उसके परिवार से बात करने पर उन्होंने गाली-गलौच कर धमकाना शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि युवती और उसका परिवार उसे हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर कहने लगे— “जेल से बचना है तो 10 लाख रुपए दे दो, वरना हमारे आदमी तुम्हें खत्म भी कर सकते हैं।”
लगातार मिल रही धमकियों से परेशान युवक ने आखिरकार आदर्श नगर थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और युवती तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Comment List