अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार : पुराने बंद पड़े घर को एक्सटॉर्शन एक्टिविटी के लिए करता था इस्तेमाल, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
मारपीट कर रुपये छीनने की घटनाएं आईं सामने
अवैध हथियार रखने की सूचना पर पुलिस द्वारा पकड़े गए विशाल सिंह राठौड़ से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने पुराने बंद पड़े घर को एक्सटॉर्शन एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल करता था, जो बाहर से हमेशा लॉक दिखता था। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 में कार्रवाई की गई। साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद थाना खोरा बिसल में मुकदमा दर्ज किया गया।
जयपुर। अवैध हथियार रखने की सूचना पर पुलिस द्वारा पकड़े गए विशाल सिंह राठौड़ से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने पुराने बंद पड़े घर को एक्सटॉर्शन एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल करता था, जो बाहर से हमेशा लॉक दिखता था। बताया गया कि आरोपी पीछे की दीवार से अंदर प्रवेश करता था और ऑनलाइन ऐप के माध्यम से “गे” प्रोफ़ाइल बनाकर लोगों को बुलाता था, जहां उन्हें मारपीट कर रुपये छीनने की घटनाएं सामने आईं।
घर की तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 में कार्रवाई की गई। साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद थाना खोरा बिसल में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, विशाल सिंह राठौड़ अंकित आकोदा का सगा भाई है। अंकित इस समय विजेंद्र गुलाबबाड़ी मर्डर केस में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

Comment List