कमिश्नर सचिन मित्तल का बड़ा निर्णय : जयपुर में अब थाना पुलिस ढूंढेगी जाम पॉइंट, पीक आवर्स में संभालेगी ट्रैफिक

लोगों को मिलेगा बेहतर यातायात अनुभव

कमिश्नर सचिन मित्तल का बड़ा निर्णय : जयपुर में अब थाना पुलिस ढूंढेगी जाम पॉइंट, पीक आवर्स में संभालेगी ट्रैफिक

जयपुर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई रणनीति अपनाई है। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब शहर की थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी एक सड़क की पहचान करेगी, जहां पीक आवर्स में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है। थाना स्तर पर यह जाम प्वाइंट पहचानने के बाद वहीं पर थाना पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे।

जयपुर। राजधानी जयपुर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई रणनीति अपनाई है। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब शहर की थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी एक सड़क की पहचान करेगी, जहां पीक आवर्स में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है। थाना स्तर पर यह जाम प्वाइंट पहचानने के बाद वहीं पर थाना पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब जयपुर में थाना पुलिस सीधे यातायात व्यवस्था को संभालेगी। इस कदम का उद्देश्य शहर में पीक आवर्स के दौरान यातायात को सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित बनाना है।

कमिश्नर मित्तल ने बताया कि इस निर्णय का मकसद आम नागरिकों को राहत देना और सड़कों पर जाम की स्थिति को कम करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस बल की संख्या सीमित है, इसलिए थाना पुलिस को यातायात प्रबंधन में शामिल करना समय की जरूरत बन गया है। प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सबसे अधिक जाम लगने वाले स्थलों की पहचान कर सूची तैयार करें और वहां नियमित रूप से पुलिसकर्मी तैनात करें। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यह टीमें यातायात को नियंत्रित करेंगी और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय भी बनाएंगी।

कमिश्नर ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर लागू किया जाएगा। यदि परिणाम सकारात्मक रहे तो इसका दायरा और भी बढ़ाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका से जयपुर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति में सुधार आएगा और लोगों को बेहतर यातायात अनुभव मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी