पंत की अध्यक्षता में होगी कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक : टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस का विशेष प्लान तैयार, मुख्य सचिव की मौजूदगी में 10 को होगा मंथन
पांच बड़े राजस्व विभागों के राजस्व की समीक्षा भी होगी
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में 10 नवंबर को सचिवालय में कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज (COS) की बैठक आयोजित होगी। बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में करीब 19 एजेंडे शामिल हैं, जिनमें ‘टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस’ के मुद्दे पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों की 1 से 31 अक्टूबर 2025 तक लंबित और निस्तारित ई-पत्रावलियों की स्थिति, ई-डाक, विभागवार/पदवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा की जाएगी।
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में 10 नवंबर को सचिवालय में कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज (COS) की बैठक आयोजित होगी। बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में करीब 19 एजेंडे शामिल हैं, जिनमें ‘टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस’ के मुद्दे पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों की 1 से 31 अक्टूबर 2025 तक लंबित और निस्तारित ई-पत्रावलियों की स्थिति, ई-डाक, विभागवार/पदवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही वित्त और उद्योग विभाग की जैम पोर्टल पर प्रगति, सितंबर 2025 तक के खर्च, तथा अक्टूबर तक के पांच बड़े राजस्व विभागों के राजस्व की समीक्षा भी होगी।
बैठक के एजेंडों में नए अधिनियमों/नियमों के निर्माण या संशोधन संबंधी घोषणाओं की प्रगति, राज्यों के मुख्य सचिवों के पांचवें सम्मेलन की तैयारियां, आयोजन विभाग, जीएडी व वित्त विभाग की नई नीतियों की स्थिति और पेंडिंग कैबिनेट नोट्स की समीक्षा भी शामिल है। इसके अलावा गुड गवर्नेंस के लिए विभागवार नवाचारों और अनुपालना बोझ कम करने के उपायों पर भी चर्चा होगी।

Comment List