हिसार-फुलेरा-हिसार अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन : कई स्टेशनों पर करेगी ठहराव, यात्रियों को होगी सुविधा
रींगस एवं रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी
देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हिसार-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन हिसार से दोपहर 12 बजे रवाना होकर रात 9:15 बजे फुलेरा पहुंचेगी, वहीं वापसी फुलेरा से रात 10 बजे होगी। यह ट्रेन रींगस, नीमकाथाना और रेवाड़ी सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
जयपुर। रेलवे की ओर से देवउठनी एकादशी पर खाटुश्याम जी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार हिसार-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक हिसार से दोपहर 12 बजे रवाना होकर 21.15 बजे फुलेरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार फुलेरा-हिसार अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 31 अक्टूबर बसे 3 नवम्बर तक फुलेरा से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सातरोड, हांसी, भवानी खेडा, भिवानी, मनहेरू, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, जाटूसना, रेवाडी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस एवं रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Comment List